हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' की सफलता की गूंज दुनियाभर में थी. वहीं अब इसकी सीक्वल 'पुष्पा 2' कल यानि 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं फिल्म से जुड़े कुछ ऐसे किस्से जिन्हें जानकर आप अल्लू अर्जुन और फिल्म के मेकर्स के बड़े फैन बन जाएंगे.
टूटी हुए ऑफिस पर हुई थी पहली मीटिंग
अल्लू अर्जुन की पुष्पा की पहली मीटिंग अपने नए ऑफिस में करना चाहते थे लेकिन उस वक्त उनके ऑफिस का काम पूरा नहीं हुआ था. लेकिन कहीं और मीटिंग करने के बजाय उन्होंने अपने अंडर कंस्ट्रक्शन ऑफिस की छत पर ही मीटिंग की. उन्होंने निर्देशक सुकुमार को फोन लगाया और दोनों ने छत पर चाय का लुत्फ उठाते हुए फिल्म की मीटिंग की थी.
अल्लू अर्जुन के पसंद नहीं आया था 'पुष्पा' नाम
आज पुष्पा नाम अल्लू अर्जुन के दूसरे नाम जैसा लगता है लेकिन आपको बता दें कि उन्हें अपने किरदार के लिए ये नाम पसंद नहीं आया था. उन्होंने निर्देशक ने इस बारे मे बात भी की तब सुकुमार ने कहा कि वे ये नाम इसलिए रख रहे हैं ताकि दर्शकों के बीच ये जानने की एक्साइटमेंट बनी रहे कि आखिर ऐसा नाम ही क्यों. उन्होंने कहा था कि तुम्हारे किरदार का पुष्पा है जो कि काफी सॉफ्ट नाम है लेकिन तुम एकदम उसके अपोजिट हो. इसके बाद निर्देशक ने फिल्म के नाम की अनाउंसमेंट पोस्टर के साथ ही की. आखिर उनका आइडिया शानदार रहा और दर्शकों को ये नाम पसंद भी आया.