प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी की मां का निधन, अभिषेक बच्चन- फरहान अख्तर समेत ये सितारे अंतिम संस्कार में हुए शामिल - Ritesh Sidhwani Mother Passes Away - RITESH SIDHWANI MOTHER PASSES AWAY
Ritesh Sidhwani's other passes Away: प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी की मां का हाल ही में निधन हो गया. जिनके अंतिम संस्कार में अभिषेक बच्चन से लेकर सैफ अली खान, फरहान अख्तर जैसे सितारे शामिल हुए.
मुंबई: फिल्म मेकर रितेश सिधवानी जो फरहान अख्तर के साथ एक्सेल एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर हैं की मां का हाल ही में निधन हो गया. उनकी माता श्रीमती लीलू सिधवानी ने 17 मई, 2024 को अंतिम सांस ली. उन्हें मुंबई के खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 17 मई की रात को चंकी पांडे, जावेद अख्तर, मलायका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा, फरहान अख्तर और उनकी पत्नी, एक्टर शिभानी दांडेकर, जोया अख्तर और राकेश ओमप्रकाश मेहरा समेत कई बॉलीवुड सितारों को अस्पताल के बाहर देखा गया.
ये सितारे हुए अंतिम संस्कार में शामिल
रितेश सिधवानी की मां के निधन की खबर सुनते ही कई बॉलीवुड हस्तियों ने शोक जताया. इसके साथ ही उनके अंतिम संस्कार में फरहान अख्तर, अभिषेक बच्चन, विजय वर्मा, सैफ अली खान, जोया अख्तर, रीमा कागती, जिम सर्भ, सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर शेखर, अनुषा दांडेकर जैसे कलाकार शामिल हुए. 18 मई 2024 को दोपहर 3:15 बजे क्वांटम पार्क आरजी लेवल पर प्रार्थना सभा आयोजित की गई. शाम 4:30 बजे सांताक्रूज़ हिंदू श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर शुक्रवार शाम को अस्पताल में स्पॉट हुए. उनके साथ ही अन्य सितारे जो उपस्थित थे उनमें निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा, अभिनेता चंकी पांडे, मलायका अरोड़ा और म्यूजिशियन जावेद अख्तर शामिल थे. एक्सेल में निर्माता के रूप में रितेश की पहली फिल्म दिल चाहता है थी.