दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कृष्ण जन्माष्टमी पर मुंबई फिल्म सिटी की सैर करने पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, देखें खास झलकियां - Priyanka Chopra - PRIYANKA CHOPRA

Priyanka Chopra in Film City Mumbai: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा इन दिनों में मुंबई में हैं. आज देसी गर्ल सुबह-सुबह मुंबई के फिल्म सिटी की ओर रूख किया है.

Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 26, 2024, 10:06 AM IST

मुंबई: प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपने प्रोफेशन के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के बारे में भी अपडेट देती रहती हैं. देसी गर्ल इन दिनों में मायानगरी में हैं. वह अपने भाई के सगाई में शिरकत करने मुंबई आई. सगाई के बाद एक्ट्रेस समय निकाल कर आज, 26 अगस्त को फिल्म सिटी पहुंची हैं. देसी गर्ल ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म सिटी की झलक साझा की है.

सोमवार को जन्माष्टी के मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक क्लिप साझा किया है. वीडियो में 'सिटाडेल' एक्ट्रेस ने मुंबई फिल्म सिटी के अंदर का वीडियो पोस्ट किया है. एक्ट्रेस में फिल्म सिटी में एंट्री करते वक्त दादासाहेब फालके चित्रनगरी के गेट की झलक दिखाई है. प्रियंका ने वीडियो को साझा करते हुए इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'फिल्म सिटी मुंबई'.

प्रियंका चोपड़ा की इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram)

एक दिन पहले ही प्रियंका चोपड़ा ने अपने भाई के सगाई से अपनी तस्वीरों की एक सीरीज साझा की थी. बेरी पिंक कलर की साड़ी में देसी गर्ल कमाल की लग रही थीं. उन्होंने मैसी बन ग्लोइंग मेकअप से अपने लुक को निखारा. इस दौरान प्रियंका के नेकपीस ने सबका ध्यान खींचा.

मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर शिफॉन की साड़ी को प्रियंका ने अपने लेयर्ड डायमंड और मोतियों के नेकलेस से पेयर किया था. तस्वीरों में हसीना को स्टाइलिश पोज देते हुए देखा जा सकता है. इसे साझा करते हुए देसी गर्ल ने कैप्शन में लिखा है, 'बेरीज और क्रीम'. इस पोस्ट पर निक जोनस का रिएक्शन आया है, उन्होंने कमेंट सेक्शन में 'वाउ' लिखा है. वहीं, श्रद्धा कपूर ने सेक्शन में स्माइली, फायर और लाल दिल वाला इमोजी छोड़ा है.

प्रियंका के भाई, जिनकी सगाई नीलम उपाध्याय से हुई है, ने अप्रैल 2024 में अपना रोका किया था. इस समारोह में प्रियंका, निक जोनास और उनकी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास शामिल हुए थे. लेकिन भाई के सगाई में देसी गर्ल बिना पति और बेटी के मुंबई आई हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details