दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: प्रियंका चोपड़ा को प्लेन में मिला क्यूट 'पार्टनर', ऐसा रहा 'देसी गर्ल' का पूरा सफर - priyanka chopra - PRIYANKA CHOPRA

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी जर्नी पार्टनर की झलक साझा की है. तो आइए आपको भी दिखाते देसी गर्ल की जर्नी पार्टनर की झलक...

Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो) (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 28, 2024, 10:11 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपनी बेटी मालती की झलक सोशल मीडिया करती रहती हैं. मालती की मस्ती हो या फिर ट्रिप, हर एक अनमोल पल को देसी गर्ल अपने फैंस के साथ साझा करती हैं. हाल ही में वह ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. मंगलवार 28 मई को, उन्होंने बेटी मालती के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंची और अपनी जर्नी डायरी की एक झलक साझा की. इस दौरान उन्होंने अपनी जर्नी पार्टनर की भी झलक दिखाई है.

आज, प्रियंका चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने ऑस्ट्रेलिया ट्रिप का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मालती मैरी के साथ लाउंज में एक सेल्फी वीडियो से लेकर प्लेन लैंडिंग को कैप्चर करने तक की झलक दिखाई गई हैं. इस वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'टचडाउन. द ब्लफ. अब तक के सबसे अच्छे ट्रैवल पार्टनर के साथ.'

वीडियो की शुरुआत प्लेन की लैंडिंग से होती है, जो पानी के बीच से होते हुए जाता है. ये नजारा बेहद खूबसूरत था. इसके बाद मालती की झलक दिखाई गई है, जो लाउंज में खड़ी बाहर प्लेन को निहार रही है. प्रियंका मालती के साथ एक सेल्फी वीडियो भी बनाती है. वीडियो में लाडली को टैब चलाते हुए देखा गया. मां के गोद में लेटी मालती की मासूमियत ने सभी का दिल जीत लिया है. बेटी की इस पल को देख प्रियंका के चेहरे पर एक बड़ी सी स्माई आ जाती है.

इस साल मार्च में प्रियंका ने अपनी अगली फिल्म 'द ब्लफ' की घोषणा की थी, जिसमें वह कार्ल अर्बन के साथ फ्रेम शेयर करेंगी. 'द ब्लफ' में प्रियंका एक पूर्व महिला समुद्री डाकू की भूमिका में हैं और यह सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details