मुंबई: यूनिसेफ इंडिया ने शनिवार को बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान को अपना नया नेशनल एंबेसडर घोषित किया है. जिसके बाद उन्हें ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर विशेज की हैं. इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रियंका ने करीना को शुभकामनाएं दीं और लिखा, 'परिवार में आपका स्वागत है, आप ये डिजर्व करती हैं. जिसके बाद करीना ने उनकी स्टोरी को रीपोस्ट करते हुए लिखा, 'थैंक्यू प्रियंका, जल्द मिलते हैं'.
यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर रह चुकी हैं प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा 2006 से यूनिसेफ के साथ जुड़ी हुई हैं और उन्हें क्रमशः 2010 और 2016 में बाल अधिकारों के लिए नेशनल और वर्ल्ड यूनिसेफ गुडविल एंबेसडर बनाया गया था. वहीं करीना 2014 से यूनिसेफ इंडिया के साथ जुड़ी हुई हैं और लड़कियों की शिक्षा, जेंडर इक्वेलिटी, बेसिक एजुकेशन, वैक्सीनेशन और स्तनपान जैसे मुद्दों पर काम किया है. उन्होंने कहा, 'मैंने अथक परिश्रम किया है और पूरे दिल से बहुत मेहनत की है और अब मैं एक नेशनल एंबेसडर के रूप में उनसे जुड़ रही हूं. इसके साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी आती है जिसे मैं पूरे दिल से स्वीकार करता हूं कि भारत के कोने-कोने में हर बच्चा, चाहे वह कितना भी कमजोर हो, चाहे वह कहीं भी हो, कोई भी हो... जब मैं यह कहती हूं तो मुझे हर एक बच्चे को शामिल करना चाहिए. मैं हर एक बच्चे को उनका मौलिक अधिकार दिलाने के लिए काम करूंगी.