दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

यूनिसेफ इंडिया की नेशनल एंबेसडर बनने पर करीना कपूर को प्रियंका चोपड़ा ने भेजीं विशेज, बोलीं- वेलकम टू द... - Priyanka Chopra Kareena kapoor khan - PRIYANKA CHOPRA KAREENA KAPOOR KHAN

Priyanka Chopra Wishes Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को हाल ही में यूनिसेफ इंडिया की नेशनल एंबेसडर बनाया गया. जिसके बाद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से खूब विशेज भेजीं जा रही हैं. इसी बीच ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए विशेज भेजीं हैं.

Priyanka Ch
प्रियंका चोपड़ा-करीना कपूर (Etv Bharat)

By ANI

Published : May 5, 2024, 4:28 PM IST

मुंबई: यूनिसेफ इंडिया ने शनिवार को बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान को अपना नया नेशनल एंबेसडर घोषित किया है. जिसके बाद उन्हें ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर विशेज की हैं. इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रियंका ने करीना को शुभकामनाएं दीं और लिखा, 'परिवार में आपका स्वागत है, आप ये डिजर्व करती हैं. जिसके बाद करीना ने उनकी स्टोरी को रीपोस्ट करते हुए लिखा, 'थैंक्यू प्रियंका, जल्द मिलते हैं'.

(null)

यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर रह चुकी हैं प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा 2006 से यूनिसेफ के साथ जुड़ी हुई हैं और उन्हें क्रमशः 2010 और 2016 में बाल अधिकारों के लिए नेशनल और वर्ल्ड यूनिसेफ गुडविल एंबेसडर बनाया गया था. वहीं करीना 2014 से यूनिसेफ इंडिया के साथ जुड़ी हुई हैं और लड़कियों की शिक्षा, जेंडर इक्वेलिटी, बेसिक एजुकेशन, वैक्सीनेशन और स्तनपान जैसे मुद्दों पर काम किया है. उन्होंने कहा, 'मैंने अथक परिश्रम किया है और पूरे दिल से बहुत मेहनत की है और अब मैं एक नेशनल एंबेसडर के रूप में उनसे जुड़ रही हूं. इसके साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी आती है जिसे मैं पूरे दिल से स्वीकार करता हूं कि भारत के कोने-कोने में हर बच्चा, चाहे वह कितना भी कमजोर हो, चाहे वह कहीं भी हो, कोई भी हो... जब मैं यह कहती हूं तो मुझे हर एक बच्चे को शामिल करना चाहिए. मैं हर एक बच्चे को उनका मौलिक अधिकार दिलाने के लिए काम करूंगी.

हर बच्चे को उसका अधिकार मिले: करीना कपूर खान

करीना ने आगे कहा, 'हर बच्चे को जीवन का उचित मौका मिलना चाहिए, उनके जीवन के पहले पांच साल उनकी नींव होते हैं. हर बच्चा बचपन का हकदार है, सुरक्षा का अधिकार, जेंडर इक्वेलिटी का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, प्राइमरी एजुकेशन, स्वास्थ्य और पोषण. बच्चे ही हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं. इसलिए ऐसा करने के लिए, हमें उनका आत्मविश्वास बढ़ाना होगा. मुझे पूरा यकीन है कि हम आने वाले वर्षों में ऐसा कर दिखाएंगे. मैं यह कहना चाहूंगी कि यूनिसेफ इंडिया के साथ इतने साल कमाल के रहे हैं'.

करीना कपूर खान की हालिया रिलीज फिल्म 'क्रू' थी जिसमें उन्होंने कृति सेनन और तब्बू के साथ स्क्रीन शेयर किया था. जिसे राजेश ए कृष्णन ने निर्देशित किया है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी हैं. वहीं करीना की पाइपलाइन में हंसल मेहता की 'द बकिंघम मर्डर्स' और रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details