हैदराबाद :बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने मायके भारत आई हुई हैं. प्रियंका चोपड़ा यहां एक इवेंट में शामिल होने आईं थी और इसके बाद वह ससुराल अमेरिका नहीं गई और उलटा अपने स्टार सिंगर हसबैंड निक जोनस को भी भारत बुला लिया. वहीं, एक्ट्रेस को अपने हसबैंड के साथ बीती रात फरहान अख्तर के घर देखा गया. सोशल मीडिया पर 'देसी गर्ल' का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक कार में निक जोनस संग बैठी हैं. वहीं, इससे पहले एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने दुबई वेकेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
प्रियंका चोपड़ा का फैमिली संग दुबई वेकेशन
प्रियंका चोपड़ा अपने काम के साथ-साथ अपनी फैमिली को भी टाइम देना नहीं भूलती हैं. प्रियंका अपने पति निक जोनस संग बेहद खूश हैं और अपनी जिंदगी को शानदार ढंग में जी रही हैं. वहीं, 'देसी गर्ल' अपनी लाडली बेटी माल्ती मैरी चोपड़ा जोनस को भी ऐसा महसूस नहीं होने देती है कि उनकी मां दुनिया की बड़ी एक्ट्रेस में से एक हैं. फिलहाल प्रियंका चोपड़ा की यह छोटी से हैप्पी फैमिली इंडिया में हैं और खुलकर इन्जॉय कर रही है.