दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बेटी मालती संग बीच पर वेकेशन एंजॉय कर रहे प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास, तस्वीरें हुईं वायरल - Priyanka Chopra Nick Jonas - PRIYANKA CHOPRA NICK JONAS

Priyanka-Nick: प्रियंका चोपड़ा फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में अपनी एक्शन-थ्रिलर - द ब्लफ की शूटिंग कर रही हैं. वह हाल ही में फैमिली के साथ गोल्ड कोस्ट पर एंजॉय करते हुए नजर आईं.

Priyanka Chopra-Nick Jonas
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 2, 2024, 10:43 PM IST

मुंबई: प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट समुद्र तट पर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. दरअसल वे अपनी अपकमिंग हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर फिल्म द ब्लफ की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं. वेकेशन एंजॉय करते हुए प्रियंका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. तस्वीरों की इस सीरीज में प्रियंका को समुद्र तट पर मालती और निक के साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखा जा सकता है.

गोल्ड कोस्ट पर एंजॉय किया वेकेशन

अपनी शानदार छुट्टियों को एंजॉय करते हुए प्रियंका ने ब्लैक और व्हाईट कलर की बिकनी टॉप पहनी थी. जिसके साथ मैचिंग कैप, व्हाईट शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए थीं. मालती की देखभाल करने के अलावा, उन्होंने पति निक के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. प्रियंका और निक मालती के साथ थे जब वह समुद्र तट पर रेत से खेल रही थी.

प्रियंका और निक की शादी 1 दिसंबर 2018 को राजस्थान के जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हुई थी. इस कपल ने 15 जनवरी, 2022 को सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी मालती मैरी का वेलकम किया. दोनों ने अपनी बेटी का नाम अपनी मां के नाम पर रखा. आपको बता दें कि प्रियंका की मां डॉ मधु चोपड़ा का मिड नेम मालती है जबकि निक की मां डेनिस जोनास का मिड नेम मैरी है.

प्रियंका अपनी अपकमिंग फिल्म हॉलीवुड एक्शन-थ्रिलर - द ब्लफ में दिखाई देंगी. इसके अलावा वे एक्शन-कॉमेडी - हेड्स ऑफ स्टेट्स में भी अभिनय करेंगी. हिंदी फिल्मों की बात करें तो प्रियंका फरहान अख्तर की जी ले जरा में नजर आ सकती हैं जिसमें उनके साथ कैटरीना और आलिया स्क्रीन शेयर करेंगीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details