दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस 17 फिनाले से 4 दिन पहले बहन मन्नारा चोपड़ा के सपोर्ट में उतरीं प्रियंका चोपड़ा, 'देसी गर्ल' ने खेला ये दांव - Priyanka Chopra bigg boss 17

Bigg Boss 17 Finale : प्रियंका चोपड़ा ने बिग बॉस 17 के फिनाले से 4 दिने पहले अमेरिका में बैठकर अपनी बहन मन्नारा के लिए मेसैज छोड़ा है.

प्रियंका चोपड़ा का पोस्ट
प्रियंका चोपड़ा का पोस्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 24, 2024, 12:42 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 17वें सीजन का फिनाले नजदीक आ रहा है. वहीं, बीते एपिसोड से टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन की शो से विदाई होने के बाद बिग बॉस 17 के टॉप कंटेस्टेंट सामने आ चुके हैं. अब बिग बॉस 17 का फिनाले की तारीख भी सामने आ चुकी हैं. बिग बॉस 17 फिनाले के टॉप 5 में पहुंचने वाले कंटेस्टेंट्स में प्रियंका चोपड़ा की कजिन और एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा भी हैं. अब प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका से अपनी कजिन के लिए मैसेज सोशल मीडिया पर छोड़ा है.

प्रियंका चोपड़ा का पोस्ट

बॉलीवुड की देसी गर्ल और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी ससुराल लॉस एंजिलेस में बैठ बिग बॉस 17 का लुत्फ उठा रही हैं. प्रियंका ने बहन मन्नारा के बिग बॉस फिनाले में पहुंचने पर अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में प्रियंका ने अपनी बहन मनारा की बिग बॉस के घर की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.

'क्या हुआ उस भूल जाओ'

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इस पोस्ट में छोटी बहन का हौंसला बढ़ाया है. देसी गर्ल ने लिखा है, अपना बेस्ट दो और भूल जाओ पीछे क्या हुआ है', इसके साथ प्रियंका ने लिखा है, Capre diem @memannara bigg boss और रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किया है.

बिग बॉस 17 फिनाले कब है?

बता दें, मन्नारा चोपड़ा के साथ-साथ मुन्नवर फारुकी, अंकिता लोखंडे, अरुण महाशेट्टी और अभिषेक कुमार फुल कम्पीटिशन में हैं. वहीं, बीती रात एपिसोड से विक्की जैन का पत्ता साफ हो गया है.

ये भी पढे़ं :'बिग बॉस 17': मुनव्वर, मन्नारा, अभिषेक और अरुण फाइनल वीक में पहुंचे


ABOUT THE AUTHOR

...view details