मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 17वें सीजन का फिनाले नजदीक आ रहा है. वहीं, बीते एपिसोड से टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन की शो से विदाई होने के बाद बिग बॉस 17 के टॉप कंटेस्टेंट सामने आ चुके हैं. अब बिग बॉस 17 का फिनाले की तारीख भी सामने आ चुकी हैं. बिग बॉस 17 फिनाले के टॉप 5 में पहुंचने वाले कंटेस्टेंट्स में प्रियंका चोपड़ा की कजिन और एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा भी हैं. अब प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका से अपनी कजिन के लिए मैसेज सोशल मीडिया पर छोड़ा है.
बॉलीवुड की देसी गर्ल और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी ससुराल लॉस एंजिलेस में बैठ बिग बॉस 17 का लुत्फ उठा रही हैं. प्रियंका ने बहन मन्नारा के बिग बॉस फिनाले में पहुंचने पर अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में प्रियंका ने अपनी बहन मनारा की बिग बॉस के घर की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.
'क्या हुआ उस भूल जाओ'