मुंबई:विक्रांत मैसी पहले ही कई फिल्मों और टेलीविजन शो में अपने टैलेंट का जलवा दिखा चुके हैं उन्हें 2024 में चार बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट्स - ब्लैकआउट, हिर आई हसीन दिलरुबा, सेक्टर 36 और द साबरमती रिपोर्ट में देखा गया. जिसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग से खूब चर्चा बटोरी. ज्यादातर फिल्मों में विक्रांत को हीरो के रोल में देखा गया है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अपने अगले प्रोजेक्ट में विक्रांत एक विलेन की भूमिका निभा सकते हैं.
इस सीरीज में विलेन बनेंगे विक्रांत
रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार हिरानी के डेब्यू वेब शो 'प्रीतम पेड्रो' में विलेन का किरदार प्ले करेंगे. इस शो में अरशद वारसी पेड्रो का किरदार निभाएंगे जो एक एक्सपीरियंस पुलिस ऑफिसर है. बता दें इस वेब शो से हिरानी के बेटे वीर हिरानी अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. इसके अलावा हिरानी अपनी क्लासिक मुन्ना भाई फ्रैंचाइजी के लगभग 19 साल बाद अरशद वारसी के साथ भी कोलेब करने जा रहे हैं. सीरीज की शूटिंग फिलहाल दुबई में चल रही है. इसका प्रोडक्शन वर्क मार्च 2025 में पूरा होने की उम्मीद है.
रिटायरमेंट पर उठे सवाल