दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

प्रभु देवा की डांसिंग फिल्म के टाइटल 'मून वॉक' का एलान, देखें डांसर का फर्स्ट लुक पोस्टर - Prabhu Deva - PRABHU DEVA

Prabhu Deva Moon Walk : इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कोरियोग्राफर और एक्टर प्रभु देवा ने अपनी नई डांसिंग फिल्म के नाम का एलान कर अपना एक शानदार पोस्टर शेयर किया है. इस फिल्म में ए.आर रहमान म्यूजिक देंगे.

Prabhu Deva
प्रभु देवा (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 19, 2024, 12:28 PM IST

हैदराबाद : इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कोरियोग्राफर प्रभु देवा अपने फैंस के लिए फिर हाजिर हैं एक फुल डांसिंग फिल्म लेकर. प्रभु देवा ने बीती 22 मार्च 2024 को अपनी नई डांसिंग फिल्म का एलान किया था और अपनी सुपरहिट फिल्म 'हम से है मुकाबला' के हिट सॉन्ग 'मुकाबला' के हुकअप स्टेप्स के पोस्टर शेयर किए थे. बीती 22 मार्च 2024 से प्रभु देवा के फैंस को उनकी इस फिल्म के नाम और इसकी रिलीज डेट के एलान का इंतजार था. आज 19 जून को प्रभु देवा ने अपनी इस फिल्म से एक तोहफा अपने फैंस को दिया है. प्रभु देवा ने अपनी इस फिल्म के नाम का खुलासा कर दिया है. साथ ही फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के नाम भी गिना दिए हैं.

'मून वॉक' से लौट रहे प्रभु देवा और एआर रहमान

फिल्म 'मून वॉक' में दिग्गज कंपोजर एआर रहमान का म्यूजिक होगा. यह छठवीं बार होगा, जब प्रभु देवा और एआर रहमान एक साथ कोई फिल्म करने जा रहे हैं. इस जोड़ी ने फिल्म 'हमसे है मुकाबला' से ऐसा धमाका मचाया था, जो आज तक भी लोग भूले नहीं हैं. फिल्म का हिट सॉन्ग 'मुकाबला' आज भी हिट सॉन्ग की लिस्ट में है. अब एआर रहमान और प्रभु देवा अपने सिनेमैटिक प्रोजेक्ट के लिए साथ लौटे हैं.

'मून वॉक' की स्टार कास्ट

'मून वॉक' को मनोज एनएस डायरेक्ट करने जा रहे हैं. इस फिल्म में प्रभु देवा के साथ-साथ अपनी कॉमिक टाइमिंग से हंसाने वाले योगी बाबू, अजू वर्गीस, अर्जुन अशोकन, सेट्ज, निश्मा चेंगपा, सुष्तिमा नायक, रेडिन किंग्स्ले, मोट्टई राजेंद्रन, सिंघमपुली, टीएसआर श्रीनिवासन, दीपा शंकर, डॉ. संतोष जैकब और रामकुमार नटराजन अहम रोल में नजर आएंगे. दिव्या मनोज और डॉक्टर प्रवीन एलॉक ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. बिहाइंडवुड्स फिल्म को पेश कर रहे हैं.

बता दें, इससे पहले बीती 22 मार्च 2024 को एआर रहमान ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इस फिल्म ARRDP6 का एलान किया था. साथ ही इस फिल्म का पोस्टर भी जारी किया था. सबसे पहले इस जोड़ी ने 1990 में साथ में काम किया था. साल 1994 में फिल्म कधलान (हमसे है मुकाबला) के सॉन्ग 'मुकाबला', 'उर्वशी उर्वशी' और 'प्रेमिका ने प्यार से' से धमाल मचाया था.

ये भी पढ़ें :

WATCH : कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में प्रभु देवा का जलवा, 'कन्नप्पा' की टीम संग लूटी लाइमलाइट - Cannes Film Festival 2024


WATCH: दुश्मनों को धूल चटाने आई 'महारागनी', अब तक नहीं देखा होगा काजोल का ऐसा अवतार - Maharagni Queen of Queens


ABOUT THE AUTHOR

...view details