दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'सब पाप धुल गए मेरे', पूनम पांडे ने महाकुंभ पहुंच संगम में लगाई डुबकी, तस्वीरें-वीडियो वायरल - POONAM PANDAY MAHAKUMBH

पूनम पांडे महाकुंभ पहुंचीं और मौनी अमावस्या के मौके पर त्रिवेणी में डुबकी लगाकर अपने सारे पाप धो लिए. देखें

Poonam Panday Mahakumbh
पूनम पांडे महाकुंभ (IMAGE/ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 30, 2025, 10:22 AM IST

हैदराबाद: महाकुंभ 2025 में बॉलीवुड स्टार्स का भी मेला लग रहा है. महाकुंभ में एक के बाद एक एक्टर्स संगम में स्नान करने पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे ने अपने स्नान की वीडियो शेयर की है. आए दिन अपनी स्टनिंग तस्वीरों से सोशल मीडिया पर हंगामा मचाने वालीं पूनम पांडे महाकुंभ में हैं. पूनम पांडे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने स्नान की तस्वीरें और वीडियो शेयर किये हैं. पूनम पांड ने कहा है महाकुंभ में मेरे सारे पाप धुल गए हैं. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है.

महाकुंभ में स्नान करतीं पूनम पांडे (Poonam Panday/INSTA story)

पूनम पांडे ने महाकुंभ में धोए पाप

बता दें, पूनम पांडे महाकुंभ में अपने पाप धो चुकी हैं. पूनम पांडे ने महाकुंभ से अपने स्नान के वीडियो और तस्वीरें शेयर कर लिखा है, मैं जल्द मौनी अमावस्या पर स्नान की तस्वीरें और वीडियो शेयर करूंगी, इसके बाद पूनम पांडे ने महाकाल के वस्त्रों में मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी संगम महाकुंभ से अपने स्नान की तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों को शेयर कर पूनम पांडे ने लिखा है, सब पाप धुल गए मेरे. इसके बाद पूनम पांडे कभी घाट पर तो कभी नाव में जाकर पक्षियों को दाना देती दिख रही हैं.

महाकुंभ में घाट पर पूनम पांडे (Poonam Panday/INSTA story)

पूनम पांडे मौत की अफवाह

बता दें, बीते साल पूनम पांडे ने उस वक्त इंडस्ट्री में हंगामा मचा दिया था, जब उन्होंने अपनी मौत की अफवाह फैलाई थी. पूनम ने अपने टीम के हवाले से सूचना दिलवाई थी कि उनकी मौत कैंसर से हो गई है. वहीं, कई स्टार्स ने इस बात को सच माना है और एक्ट्रेस की मौत पर दुख जाहिर किया और उसके कुछ दिन बाद पूनम पांडे सोशल मीडिया पर आकर कहती हैं कि उन्होंने ऐसा कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए किया था. इसके बाद पूनम पांडे की लोग और सेलेब्स ने जमकर क्लास लगाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details