दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रेणुकास्वामी मर्डर केस: पुलिस ने कन्नड़ स्टार दर्शन के खिलाफ पक्के सबूत समेत दाखिल की चार्जशीट - Actor Darshan

Renukaswamy murder case: रेणुकास्वामी हत्याकांड मामले में पुलिस ने कोर्ट में एक्टर दर्शन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. जो टोटल 3,991 पन्नों की है.

Actor Darshan
एक्टर दर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 4, 2024, 1:02 PM IST

हैदराबाद: कन्नड़ एक्टर दर्शन के खिलाफ पुलिस ने 3991 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है. रेणुकास्वामी की हत्या के मामले में जांच कर रही पुलिस ने 24 वीं एसीएमएम अदालत में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. मामले में अभिनेता दर्शन सहित 17 आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस ने बताया कि उन्होंने जांच में इकट्ठे किए 231 सबूतों समेत 3991 पन्नों की 10 फाइलें जमा की हैं.

पुलिस ने दर्शन के खिलाफ दायर की चार्जशीट (ETV Bharat)

सबूत समेत चार्जशीट दाखिल

बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद, बेंगलुरु पश्चिम क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सतीश कुमार के मार्गदर्शन में, पश्चिम डिवीजन के डीसीपी गिरीश.एस, विजयनगर सब डिवीजन के एसीपी चंदन कुमार.एन और अधिकारियों और कर्मचारियों सहित एक टीम ने यह चार्जशीट तैयार की है. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ चार्चशीट दाखिल कर दी गई है. आरोप में कुल 231 सबूत शामिल थे, जिनमें तीन प्रत्यक्षदर्शी, एफएसएल और सीएफएसएल रिपोर्ट के 8 गवाह, सीआरपीसी 161 और 164 के तहत दर्ज किए गए 27 लोगों के बयान, 29 पंचर, 8 सरकारी अधिकारी (तहसीलदार, डॉक्टर और आरटीओ निरीक्षक), 56 पुलिसकर्मी शामिल थे.

रेणुकास्वामी मर्डर केस में चार्जशीट दायर (ETV Bharat)

हाल ही में परप्पना अग्रहारा में बंद आरोपी दर्शन की शाही सुविधा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद बेंगलुरु की 24वीं एसीएमएम कोर्ट ने आरोपियों को अलग-अलग जेलों में ट्रांसफर करने का आदेश दिया है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक, आरोपी दर्शन को बेल्लारी जेल में शिफ्ट कर दिया गया था वहीं अन्य आरोपियों को बेलगावी, धारवाड़, मैसूर और शिवमोग्गा समेत अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया गया. कुछ आरोपियों को परप्पना अग्रहारा जेल में ही रखा गया.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details