दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'थलापति' विजय की फिल्म 'GOAT' के सॉन्ग 'व्हिसल पोडु' के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, जानिए क्यों - Whistle Podu - WHISTLE PODU

Whistle Podu in Trouble : साउथ सुपरस्टार विजय की अपकमिंग फिल्म 'GOAT' पहला गाना 'व्हिसल पोडु' रिलीज होते ही कानूनी पचड़े में फंस गया है. एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जानिए क्यों?

Whistle Podu in Trouble
Whistle Podu in Trouble

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 16, 2024, 4:36 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 4:51 PM IST

हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार और अभिनेता से राजनेता बने एक्टर जोसेफ विजय अब अपनी अपकमिंग फिल्म GOAT (Greatest of All Time) से चर्चा में हैं. हाल ही में इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया गया था और तमिल न्यू ईयर (14 अप्रैल) पर फिल्म का पहला गाना 'व्हिसल पोडु' रिलीज किया गया था. अब एक्टर के इस सॉन्ग के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है. एक सामाजिक कार्यकर्ता ने एक्टर के सॉन्ग के खिलाफ याचिका दायर की थी. जानिए क्यों?

इस डांस पार्टी सॉन्ग में थलापति के साथ-साथ कोरियोग्राफर और एक्टर प्रभुदेवा और प्रशांत फुल जोश में नाचते दिख रहे हैं. गाने को यूट्यूब पर 25 मिलियन से ज्याद व्यूज मिल चुके हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीजीपी ऑफिस में गाने के खिलाफ के एक शिकायत दर्ज हुई है. याचिका कर्ता ने इस गाने के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराने के पीछे का कारण इसमें इस्तेमाल ड्रग्स और अल्कोहल को बताया है. बता दें, यह पहली बार नहीं है, जब विजय के सॉन्ग का इस तरह के केस का सामना करना पड़ा है. इससे पहले लोकेश कनगराज की फिल्म लियो के सॉन्ग 'ना रेड्डी' पर यही कारण बताते हुए पुलिस केस बना था.

इस गाने में खुद विजय की आवाज है और इसे युवान शंकर राजा ने कंपोज किया है. गौरतलब है कि इस फिल्म में विजय डबल रोल में हैं. यह पहली बार है जब विजय वेंकट प्रभु के साथ काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म में विजय के साथ-साथ मोहन, प्रशांत, प्रभु देवा, स्नेहा, लैला, जयाराम, मीनाक्षी चौधरी, योगी बाबू अहम रोल में होंगे. फिल्म आगामी 5 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : थलपति विजय की GOAT का फर्स्ट सॉन्ग Whistle Podu हुआ रिलीज, धमाकेदार डांस नंबर पर थिरके एक्टर - Vijay Thalapathy


Last Updated : Apr 16, 2024, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details