दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

लता मंगेशकर की बर्थ एनिवर्सरी पर PM मोदी ने खोला यादों से भरा खत, भावुक हो 'स्वर कोकिला' को दी श्रद्धांजलि - Lata Mageshkar Birth Anniversary - LATA MAGESHKAR BIRTH ANNIVERSARY

PM Modi pays tribute to Lata Mangeshkar: भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आज बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पीएम मोदी ने उन्हें ट्रिब्यूट दिया और उनके भेजे हुए खत को शेयर करते हुए वे भावुक हो गए.

Lata Mangeshkar-Narendra Modi
लता मंगेशकर-नरेंद्र मोदी (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 28, 2024, 12:38 PM IST

मुंबई:आज 28 सितंबर को भारत की स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की जयंती है जिन्हें भारत रत्न से भी नवाजा गया था. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्विटर पर लता मंगेशकर को याद करते हुए उन्हें ट्रिब्यूट दिया. आपको बता दें कि लता मंगेशकर नरेंद्र मोदी को अपना भाई मानती थी और उन्होंने मोदी को एक खत भी लिखा था. जिसे शेयर करते हुए मोदी भावुक हो गए. उन्होंने लिखा लता दीदी ने मुझे एक खत भेजा था जिसमें एक अनोमल धरोहर भी थी.

नरेंद्र मोदी को अपना भाई मानती थी लता मंगेशकर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर को उनकी जयंती पर याद किया. एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, 'लता दीदी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं. अपने भावपूर्ण गीतों के कारण वह हमेशा लोगों के दिलों और दिमाग में राज करेंगी. लता दीदी और मेरे बीच एक खास रिश्ता था. मुझे उनका स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है'. इसके साथ ही उन्होंने एक पुराना खत भी शेयर किया जिसे लता मंगेशकर ने भेजा था. जिसमें लिखा है, 'आरदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी,सस्नेह नमस्कार! दिवाली और नूतन वर्ष की शुभकामनाएं, आशीर्वाद के रूप में आप हमेशा मेरे साथ रहेंगे. धन्यवाद. मुझे मेरी बहुत पुरानी सीडी मिली जिसमें देशभक्ति के गीत हैं. आपकी सेवा में भेज रही हूं आशा है आपको पसंद आएंगे. धन्यवाद. आपकी नम्र लता मंगेशकर'.

5000 से ज्यादा गानों को लता मंगेशकर ने दी आवाज

भारतीय स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर का 6 फरवरी, 2022 को निधन हो गया था. 1929 में इंदौर में जन्मी लता मंगेशकर नेच भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री पर एक अमिट छाप छोड़ी है. उन्होंने 1942 में 13 साल की उम्र में अपना सिंगिंग करियर शुरू किया था. उनका करियर सात दशकों से ज्यादा लंबा है, अपने शानदार करियर के दौरान, उन्होंने 30 से ज्यादा लैंग्वेज में म्यूजिक रिकॉर्ड किया है. लता मंगेशकर ने हिंदी, मराठी गानों समेत करीब 5000 से ज्यादा गानों को अपनी आवाज दी है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details