मुंबई:गजल उस्ताद पंकज उधास के निधन पर उनके फैंस के साथ ही फिल्म जगत में मातम पसर गया है. अपनी रुहानी आवाज में फैंस को बांध लेने वाले सिंगर और पद्मश्री पंकज उधास ने 72 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन से उनके फैंस को गहरा झटका लग गया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह के साथ ही अनुराग ठाकुर ने भी शोक व्यक्त किया है. पंकज उधास ने इंडस्ट्री को कई शानदार गजल दिए हैं.
बता दें कि पीएम मोदी ने सोमवार को गजल गायक पंकज उधास के निधन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के साथ तस्वीरें भी शेयर कीं. पीएम ने लिखा 'हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनकी गायकी कई तरह की भावनाओं को व्यक्त करती थी और उनकी गजलें सीधे आत्मा से बात करती थीं. वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं. मुझे पिछले कुछ वर्षों में उनके साथ हुई अपनी कई बातचीतें याद हैं, उनके जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं, शांति.