दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

गजल उस्ताद पंकज उधास के निधन से गमगीन हुए फैंस, पीएम मोदी ने भी जताया शोक - पंकज उधास निधन

PM Modi and amit shah mourns for Pankaj Udhas : गजल उस्ताद पंकज उधास के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही देश भर में उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है. पीएम मोदी और अमित शाह के साथ ही अनुराग ठाकुर ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शोक व्यक्त किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Feb 26, 2024, 8:24 PM IST

मुंबई:गजल उस्ताद पंकज उधास के निधन पर उनके फैंस के साथ ही फिल्म जगत में मातम पसर गया है. अपनी रुहानी आवाज में फैंस को बांध लेने वाले सिंगर और पद्मश्री पंकज उधास ने 72 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन से उनके फैंस को गहरा झटका लग गया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह के साथ ही अनुराग ठाकुर ने भी शोक व्यक्त किया है. पंकज उधास ने इंडस्ट्री को कई शानदार गजल दिए हैं.

बता दें कि पीएम मोदी ने सोमवार को गजल गायक पंकज उधास के निधन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के साथ तस्वीरें भी शेयर कीं. पीएम ने लिखा 'हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनकी गायकी कई तरह की भावनाओं को व्यक्त करती थी और उनकी गजलें सीधे आत्मा से बात करती थीं. वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं. मुझे पिछले कुछ वर्षों में उनके साथ हुई अपनी कई बातचीतें याद हैं, उनके जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं, शांति.

अमित शाह ने शोक व्यक्त कर कहा 'पंकज उधास जी ने अपनी मधुर आवाज से कई पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध किया और उनकी गजलों और गीतों ने हर उम्र और वर्ग के लोगों के दिलों को छुआ. आज उनके चले जाने से संगीत की दुनिया में एक बड़ी रिक्तता आई है, जिसे लम्बे समय तक भर पाना मुश्किल है. वे अपने गीतों और गजलों के माध्यम से सदैव हमारे बीच रहेंगे. मैं शोकाकुल परिजनों और उनके प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें, ॐ शांति शांति.

वहीं, अनुराग ठाकुर ने लिखा 'पंकज उधास जी के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ, उनके 4 दशकों से अधिक के करियर ने हमारे म्यूजिक इंडस्ट्री को समृद्ध किया और हमें गजलों की कुछ सबसे यादगार और मधुर प्रस्तुतियां दीं. उनका निधन हमारे संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिलें.

यह भी पढ़ें:पंकज उधास के निधन से टूटे सिंगर सोनू निगम, इन सेलेब्स को भी लगा सदमा, नम आंखों से दे रहे श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details