मुंबई:ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपने कंटेट से फैंस का मनोरंजन करती हैं और अगर सोशल मीडिया की बात हो फिर तो कहना ही क्या. प्रियंका अपने प्रोफेशनल हो चाहे पर्सनल अपडेट्स, फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करती हैं. वहीं उनके फैंस भी उनके पोस्ट्स और स्टोरीज को काफी पसंद करते हैं. हाल ही में प्रिंयका ने इंस्टाग्राम पर अपने स्विस वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. जिसमें वह अपने बिजी शेड्यूल के बीच एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं.
बर्फबारी की खूबसूरत तस्वीरें कीं शेयर
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपने हालिया वेकेशन की तस्वीरों और वीडियो की एक सीरीज शेयर कीं. पहली तस्वीर में, वह बेहतरीन मेकअप और बालों के साथ सेल्फी पोज दे रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में वे बर्फ से ढके पहाड़ों की शानदार पृष्ठभूमि के बीच दीवार के सहारे झुककर पोज देते नजर आ रही हैं. तीसरी पोस्ट में रात में जादुई बर्फबारी की झलक मिलती है. फोटोेज और वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'ओह, पलक झपकने के लिए भी क्रैन्स मोंटाना में रहना.. क्या मैं रुक सकती हूं...'