मुंबई :टीवी और बी-टाउन से आई पॉपुलर एक्टर ऋतुराज सिंह के निधन की खबर ने सेलेब्स को झकझोर कर रख दिया है. ऋतुराज सिंह ने आज सुबह (20 फरवरी) अस्पताल से घर आते वक्त दिल का दौरा पड़ने ससे दम तोड़ दिया है. ऋतुराज सिंह के निधन की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली सेलेब्स और उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई. ऋतुराज सिंह ने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है, जिसमें टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'अनुपमा' में वह काम कर रहे थे. वहीं, ऋतुराज सिंह के बारे में बता दें कि वह शाहरुख खान के खास दोस्त थे और उन्होंने शाहरुख के साथ शुरुआती दिनों में संघर्ष और काम दोनों किया था.
ऋतुराज सिंह ने शाहरुख खान के बीते बर्थडे (2 नवंबर 2022) को उन्हें विश किया था और उनके साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी. इस तस्वीर में शाहरुख खान 20 से 25 साल की उम्र के करी होंगे. यह तस्वीर एक शो की है, जिसमें ऋतुराज सिंह और शाहरुख साथ-साथ दिख रहे हैं.
शाहरुख खान और ऋतुराज सिंह पक्के दोस्त थे और ऋतुराज ने एक दफा कहा था कि कैसी भी कंडीशन हो, शाहरुख खान ने उनसे मिलने जरुर आएंगे. इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं कि ऋतुराज बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान के पक्के दोस्त थे.
शाहरुख और ऋतुराज ने बैरी जॉन के एक्टिंग स्कूल से साथ में एक्टिंग सीखी थी. दोनों ही एक्टर बनना चाहते थे. दोनों TAG यानि थिएटर एक्शन ग्रुप का हिस्सा थे.