दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अरमान मलिक से तलाक लेने पर फिर बोलीं पायल मलिक, 'अलग होने के बजाय मरना पसंद करूंगी' - Payal Malik

Payal Malik: यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी पत्नी पायल मलिक इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. कुछ दिन पहले ही पायल ने अपने पति को तलाक देने की बात कही थी. इस बड़े फैसले को लेकर पायल का एक नया बयान सामने आया है.

Payal  Armaan Malik
अरमान मलिक और पायल मलिक (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 30, 2024, 1:17 PM IST

मुंबई: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 जब से शुरू हुआ है तब यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. बिग बॉस हाउस से बाहर आई पायल मलिक ने कुछ दिन पहले ही अपने पति अरमान को तलाक देने की बात कही थी. अब पायल ने साफ कर दिया है कि वह अपने पति अरमान मलिक से तलाक नहीं लेंगी और वह हमेशा अरमान और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका के सपोर्ट में खड़ी रहेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि वह अरमान मलिक से अलग होने के बजाय मरना पसंद करेंगी.

अरमान मलिक को लेकर पायल मलिक ने अपना फैसला बदल लिया है. उन्होंने अपने एक व्लॉग में कहा कि वे अपने पति से तलाक नहीं लेगी. उन्होंने कहा, 'मैं कुछ पॉजिटिविटी के साथ वापस आ गई हूं. जल्द ही हर चीज सही हो जाएंगी. आपका प्यार और समर्थन हमारे साथ रहेगा. एक समय के बाद, निगेटिविटी में आनी बंद हो जाएंगी. जब लोग हमारे हैप्पी फैमिली को देखेंगे, तो चीजें ठीक हो जाएंगी. मुझे इस बात का पूरा यकीन है. पहले भी हालात अच्छे नहीं थे, लेकिन सब ठीक हो गया. इस बार भी चीजें ठीक होंगी. मुझे पता है कि आप लोग हमसे प्यार करना बंद नहीं करेंगे. मैं आपके समर्थन की वजह से ही यह हिम्मत जुटा पा रही हूं.'

'मुझे पता है कि बहुत सारी औरतें मुझसे प्यार करती हैं और वे मेरे फैसले का इंतजार कर रही हैं. मैं उन लोगों को बताना चाहूंगी कि मैंने अपना मन बदल लिया है. मैं अरमान और कृतिका भरोसा कभी नहीं तोड़ूंगी. मैं अपना परिवार नहीं तोड़ूंगी. अगर भगवान भी हमें अलग होने के लिए कहें तो हम मरना पसंद करेंगे. यह अंतिम फैसला है.'

कुछ दिन पहले ही पायल ने अरमान से तलाक लेने का अनाउंसमेंट किया था. उन्होंने कहा कि वे अब अपने पति से अलग होना चाहती हैं. अपने व्लॉग में उन्होंने कहा था, 'मैं ड्रामा और लोगों के नफरत से आ गई हूं. ये नफरत जब तक मेरे तक था, तब तक सबकुछ ठीक था. लेकिन अब यह मेरे बच्चों तक पहुंच रहा है. यह बहुत ही निराश कर देने वाली है. इन सब चीजों को देखते हुए मैंने अरमान से अलग होने का फैसला किया है. वह कृतिका के साथ रह सकता है जबकि मैं बच्चों की देखभाल करूंगी.'

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details