दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'बीच, फूड और साइकल', परिणीति-राघव ने दिखलाई फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी की खूबसूरत तस्वीरें - Parineeti Raghav - PARINEETI RAGHAV

Parineeti Chopra-Raghav Chaddha: 24 सितंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. अपनी पहली सालगिरह सेलिब्रेट करने के लिए मालदीव गए जहां से परी ने खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

Parineeti Raghav
परिणीति-राघव (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2024, 1:45 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस और आप नेता राघव चड्ढा ने बीते साल 24 सितंबर को शादी की थी उनकी शादी को एक साल पूरा हो चुका है और दोनों अपनी एनिवर्सरी मनाने मालदीव गए. जहां से परिणीति ने अपने फैंस के लिए खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए एक प्यारा सा नोट लिखा. कुथ दिन पहले परिणीति ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जो काफी रोमांटिक थी अब उन्होंने मजेदार तस्वीरों की सीरीज सोशल मीडिया पर शेयर की है जिनमें देखा जा सकता है कि परी और राघव ने अपना बीच वेकेशन काफी एंजॉय किया है.

बीच, फूड और साइकल

परिणीति ने खूबसूरत तस्वीरों की सीरीज इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिनमें पहली तस्वीर में वे कूल मूड मेन नजर आ रही हैं और धूप को एंजॉय कर रही हैं. वहीं एक तस्वीर में राघव और परिणीति मिरर सेल्फी ले रहे है. अन्य तस्वीरों में परी साइकल का मजा ले रही हैं और डिलीशियस फूड एंजॉय कर रही हैं. एक तस्वीर में दोनों के पासपोर्ट नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- माय अक्टूबर सनशाइन. एक ने मजेदार अंदाज में लिखा- सब कुछ आप का. एक ने कमेंट किया- बेस्ट जोड़ी. पोस्ट शेयर करते हुए परिणीति ने कैप्शन लिखा- अ ब्यूटीफुल रिसॉर्ट, अ ब्यूटीफुल बॉय एंड मी.

रोमांटिक तस्वीरों में छलका प्यार

कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की पहली सालगिरह के सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इन तस्वीरों के बीच एक वीडियो भी है. इस वीडियो में परिणीति और राघव बीच पर हाथ में हाथ डाले चलते दिख रहे हैं. एक तस्वीर में परिणीति और राघव बीच पर कुर्सी लगाकर बैठे हैं और सनसेट का आनंद ले रहे हैं. दूसरी तस्वीर में कपल ने एक-दूजे को बाहों में लिया हुआ है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार परिणीति अमर सिंह चमकीला में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ दिलजीत दोसांझ थे.फिल्म को दर्शकों और क्रिटीक्स की खूब सराहना मिली. फिलहाल उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details