ऋषिकेश: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता परेश रावल अपनी फैमिली समेत तीर्थ नगरी ऋषिकेश के दर्शन के लिए पहुंचे हैं. अभिनेता एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में कुछ दिन यहीं रहेंगे. वे एक होटल में ठहरे हैं जहां मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षय गोयल ने उनका स्वागत किया. आपको बता दें रावल यहां बदतमीज गिल की शूटिंग के लिए यहां आए हैं.
फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे ऋषिकेश
अभिनेता परेश रावल, पत्नी स्वरूपा, बेटे आदित्य रावल शनिवार को ऋषिकेश स्थित अमेरीश होटल में पहुंचे. स्वरूपा रावल वर्ष 1979 मिस इंडिया रही है, बताया जा रहा है अभिनेता परेश रावल 'बदतमीज गिल' फिल्म की शूटिंग के लिए यहां आए हैं. इनके साथ ही और भी एक्टर्स आए हैं, जो इस फिल्म में खास रोल प्ले कर रहे हैं. जहां अमेरिश होटल के मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षत गोयल ने उनका स्वागत किया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. बताया जा रहा है कि परेश यहां शूटिंग के लिए लोकेशन भी देखेंगे.
ऋषिकेश में हुआ परेश रावल का स्वागत (ETV Bharat)
परेश के बेटे भी हैं एक्टर-लेखक
अभिनेता परेश रावल के पुत्र आदित्य रावल भारतीय सिनेमा के मशहूर एक्टर्स व लेखक हैं. आदित्य रावल की अभी हाल ही में हिंदी फिल्म बमफाड़ आई है. जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं. परेश रावल ने अपने परिवार के साथ गढ़वाली खाने का आनंद लिया. पद्मश्री परेश रावल पूर्वी अहमदाबाद से सांसद भी रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो परेश रावल मल्टीस्टारर फिल्म वेलकम टू द जंगल में नजर आएंगे जिसे अहमद खान डायरेक्ट करेंगे और यह फिल्म दिसंबर 2024 में रिलीज होगी.