मुंबई : बॉलीवुड की हॉरर फिल्म स्त्री 2 ने दर्शकों को अपना दिवाना बनाया हुआ है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. फिल्म में सरकटे का आंतक सबसे ज्यादा दर्शकों को डरा रहा है. अगर हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं, तो आपको हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' को देखना चाहिए. साल 2007 में आई फिल्म को देखने के बाद किसी के भी पसीने छूट सकते हैं. यह फिल्म 6 लाख रुपये के बजट में बनी थी और फिल्म ने 800 करोड़ रुपये कमाए थे. हॉरर मूवी की दुनिया में 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' सबसे डरावनी फिल्मों में से एक है.
17 साल पहले रिलीज हुई थी ये फिल्म
आज से 17 साल पहले रिलीज हुई 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' ने दर्शकों की रूंह कंपा दी थी. 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' के डायरेक्टर ओरेन पेली हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर और लेखक भी वही हैं. फिल्म इतनी डरावनी है कि इसे अकेले में देखने की किसी की भी हिम्मत नहीं होगी. इस फिल्म के अबतक 6 सीक्लव बन चुके हैं. और सभी हिट साबित हुए हैं.
'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' की कहानी में सिर्फ चार लोगों की शामिल किया गया है. वहीं, इसकी कहानी एक कपल पर बेस्ड है. कपल इस बात से डरा हुआ है कि उनके साथ घर में अजीबो-गरीब चीजें हो रही हैं. इन चीजों को कैमरे में रिकॉर्ड करने के लिए वो घर में सीसीटीवी लगाते हैं. बता दें, 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' के 6 सीक्वल ने अब बॉक्स ऑफिस पर 7,320 करोड़ रुपय कमाए थे. देखा जाए तो सिनेमा के इतिहास में ऐसा कारनामा कोई भी हॉरर फिल्म नहीं कर पाई है. फिल्म का आखिरी पार्ट साल 2021 में रिलीज हुआ था.
ये भी पढ़ें: 26वें दिन 'एनिमल' का रिकॉर्ड तोड़ने से चूकी 'स्त्री 2', आज होगा रणबीर कपूर की फिल्म का काम तमाम - Stree 2 box office