दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : कैमरे में कैद हुआ पंकज त्रिपाठी के बहनोई का भयंकर रोड एक्सीडेंट, दिल दहला देगा वीडियो - pankaj tripathi - PANKAJ TRIPATHI

Pankaj Tripathi brother in law horrifying accident : पंकज त्रिपाठी के बहनोई का रोड एक्सीडेंट का हादसा का वीडियो सामने आ गया है.

pankaj tripathi
pankaj tripathi

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 22, 2024, 10:48 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी के बहनोई की हाल ही में भयंकर सड़क हादसे में मौत हो गई. इस दिल दहला देने वाले हादसे में एक्टर कीबहन सबिता की हालत गंभीर है. हादसे के बाद से एक्टर की बहन धनबाद स्थित SVMMCH अस्पताल में भर्ती हैं. अब इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पंकज त्रिपाठी के बहन-बहनोई बिहार के गोपालगंज से कोलकाता के लिए स्विफ्ट कार से जा रहे थे.

झारखंड धनबाद के निरसा में एनएच 19 पर दोपहर तकरीबन 3 बजे के बीच उनकी कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई. कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार आगे से दो हिस्सो में बंट गई. इस हादसे में एक्टर के बहनोई की मौके पर मौत हो गई और बहन अस्पताल में जिंदगी और मौत की बीच झूल रही है.

हादसे के सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक व्हाइट रंग की स्विफ्ट डिजायर कार तेजी से आती है और डिवाइडर से टकरा तुरंत रुक जाती है. यह हादसा इतना गंभीर था कि एक्टर के बहनोई की मौत मौके पर ही हो गई थी.

वहीं, इस हादसे के बाद पंकज त्रिपाठी धनबाद अपने बहन और बहनोई को देखने पहुंचे थे. इस हादसे से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है. इधर, एक्टर बहन के सुहाग के उजड़ जाने से भारी सदमे में हैं.

ये भी पढ़ें :पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' ओटीटी रिलीज के लिए तैयार, जानें कब और कहां?


ABOUT THE AUTHOR

...view details