मुंबई: 'पंचायत 3' ने काफी लोकप्रियता हासिल की है. सीरीज के सभी कलाकार अपने किरदारों से मशहूर हो गए हैं. फैंस ने शो के तीसरे सीजन को खूब प्यार दिया है. सीरीज में एक्टर दुर्गेश कुमार ने भूषण की भूमिका निभाया हैं. शो में 'बनराकस' के रूप में लोकप्रिय हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने सफर और संघर्ष के दिनों के बारे में बात की.
पंचायत 3 की अपार सफलता के बाद दुर्गेश ने एक इंटरव्यू में अपने बीते कल पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, 'एक्टर बनने के लिए आपको मनोवैज्ञानिक, शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आर्थिक रूप से तैयार होना चाहिए. मैं 11 साल में दो बार डिप्रेशन से लड़ा हूं. जब तक आप मनोवैज्ञानिक, आर्थिक और मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं, तब तक प्लीज मैं आपसे अपील करूंगा कि आप एक्टिंग सेक्टर में न आएं. मैं इस बारे में पूरी ईमानदारी से कह रहा हूं.'
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि फिल्म इंडस्ट्री 'क्रेजी' लोगों से भरा हुआ है और केवल वे लोग ही यहां सफलता प्राप्त कर सकते हैं जो इसके लिए क्रेजी हैं. उन्होंने खुद की तुलना इरफान, नवाजुद्दीन जैसे दूसरे अभिनेताओं से भी की.
दुर्गेश ने कहा, 'यह कोशिश करने की जगह नहीं है. यह जगह पागल लोगों से भरी हुई है. आज आप जितने भी सफल लोगों को देखते हैं, जिनमें मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी शामिल हैं, जो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में मेरे सीनियर थे या फिर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, वे सभी लोग एक्टिंग के दीवाने हैं, कोई भी इसका खुलासा नहीं करता.'