मुंबई :बिहार मनोरंजन क्षेत्र से हाल ही में सड़के हादसे की एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आई थी. गौरतलब है कि इस हादसे में भोजपुरी आंचल तिवारी, एक्ट्रेस सिरमन श्रीवास्तव और सिंगर छोटू समेत कुल 9 कलाकारों ने अपनी जान गंवाई थी. वहीं, कहा जा रहा था कि आंचल तिवारी सीरीज पंचायत 2 में काम कर चुकी हैं. वहीं, पंचायत 2 में काम कर चुकी एक्ट्रेस ने अब एक वीडियो जारी कर कहा है कि मैं जिंदा हूं'.
क्या बोलीं आंचल तिवारी
आंचल तिवारी अपनी मौत की तेजी से फैलती खबरों पर एक वीडियो जारी कर कहा है, मेरी मौत की खबर तेजी से फैलाई गई, मैं यहां जिंदा हूं, आपके सामने, मैं वो आंचल तिवारी नहीं हूं जो भोजपुरी में काम कर रही हैं, मैं हिंदी सिनेमा की आर्टिस्ट हूं और मेरा भोजपुरी से कोई लेना-देना नहीं हैं, मैं आपसे गुजारिश करती हूं कि ऐसी खबरें फैलाने से पहले रिसर्च कर लिया करें, मेरी मौत की झूठी खबरों से मेरे परिजन, रिश्तेदार और दोस्तों को बड़ा झटका लगा है, प्लीज ऐसे ना करें और हां लोग मुझे पूनम पांडे से कंपेयर कर रहे हैं, मैं आपको बता दूं, मैंने पूनम पांडे की तरह ऐसा कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं किया है'.
गौरतलब है कि इस हादसे में भोजपुरी सिनेमा के उभरते हुए इन सभी कलाकारों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि यह खौफनाक हादसा बिहार के कैमूर में बीती रविवार की शाम देवकली गांव के पास जीटी रोड पर हुआ था. वहीं, बीते सोमवार इन सभी स्टार्स की पहचान हुई. इधर, स्थानीय पुलिस ने एक बयान जारी कर इन सभी कलाकारों की मौत की पुष्टि की है.