मुंबई: हाल ही में फॉर्मर क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे आर्यन ने अपने जेंडर चेंज कराने की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर तहलका मचा दिया है. आर्यन ने हॉरमोन रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाई है जिसके बाद वे आर्यन से अनाया बन गए है. इस बदलाव की वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसके बाद से इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी जाने माने सेलेब ने अपना जेंडर चेंज करवाया है बल्कि सिनेमा जगत में ऐसे कई नाम है जिन्होंने इसे अपनाया है. आइए जानते हैं कौन हैं वो सितारे.
सायशा शिंदे
पहले स्वप्निल शिंदे के नाम से मशहूर सायशा शिंदे ने 2021 में एक ट्रांस महिला के रूप में अपनी पहचान उजागर की और सेक्स चेंज की सर्जरी कराई. सायशा बेहतरीन फैशन डिजाइनर हैं उन्होंने अपने काम से फैशन इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. साथ ही खुद को भी पहचाना और इसीलिए उन्होंने अपना जेंडर चेंज करवाया और स्वप्निल से सायशा बन गई.
बॉबी डार्लिंग
ताल, मैंने दिल तुझको दिया, क्या कूल हैं हम जैसी फिल्मों में नजर आने वाली बॉबी डार्लिंग ने भी अपना जेंडर कराया है. पंकज शर्मा के रूप में जन्मे बॉबी डार्लिंग ने एक ट्रांसवुमन के रूप में अपनी पहचान बनाई और 2010 में जेंडर चेंज करवाया. कम उम्र में जेंडर चेंज होने की वजह से उन्हें काफी विरोधों का सामना करना पड़ा.
गौरी अरोड़ा
गौरव अरोड़ा के रूप में जन्मी गौरी अरोड़ा ने 2016 में सेक्स चेंज करवाने के लिए सर्जरी की घोषणा की. गौरी स्प्लिट्सविला सीजन 8 में कंटेस्टेंट थीं. शो में उन्होने खुद को बाय सेक्सुअल बताया और अपना जेंड चेंज करवाया. उन्होंने कहा कि वे इस कम्यूनिटी के लिए एक रोल मॉडल बनना चाहती हैं.
निक्की चावला
भारत की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल, निक्की चावला ने 2009 में एक ट्रांसवुमन के रूप में अपनी पहचान बनाई. वे कई इंटरनेशनल रैंप शो और रिएलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं. वे चाहती हैं कि वे अपने ही जैसे और भी लोगों की मदद करें.
गजल धालीवाल
स्टोरी राइटर और एक्ट्रेस गजल धालीवाल ने 20 साल की उम्र में सेक्स चेंज करवाया. गजल ने एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म के डायलॉग भी लिखे थे. वहीं लिपस्टिक अंडर माय बुर्का के डायलॉग भी गजल ने लिखे. वे LGBTQ कम्यूनिटी की कार्यकर्ता भी हैं. उन्होंने आमिर खान के टॉक शो सत्यमेव जयते में भी शिरकत की थी.
अंजलि अमीर
किसी फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाली पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस अंजलि अमीर का जन्म जमशीर के रूप में हुआ था. अंजलि अमीर का जन्म 4 नवंबर 1995 को कोझिकोड, केरल, भारत में हुआ था. उन्होंने पेरानबू (2018), द स्पॉयल्स (2024) और सुझल - द वोर्टेक्स (2022) जैसी फिल्मों में काम किया है.