जब कैटरीना कैफ संग इस पाकिस्तानी सिंगर को मिला काम करने का ऑफर, जानिए क्यों गंवाया मौका - Pakistani singer Abrar Ul Haq - PAKISTANI SINGER ABRAR UL HAQ
Pakistani singer Abrar Ul Haq: अबरार उल हक, जो पाकिस्तान के मशहूर सिंगर है, ने हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि आखिर, क्यों उन्होंने कैटरीना के साथ बॉलीवुड फिल्म करने का ऑफर ठुकरा दिया था. आइए जानते हैं इसके बारे में...
मुंबई: पाकिस्तानी गायक अबरार उल हक हाल ही में हाफिज अहमद पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे. अबरार उल से बॉलीवुड से ऑफर मिलने के बारे में पूछा गया. इसका जवाब देते हुए उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें बॉलीवुड से एक प्रोजेक्ट ऑफर हुआ था, जिसे उन्होंने कैटरीना कैफ की वजह से ठुकरा दिया था.
अबरार उल हक ने पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'हां, मुझे भारतीय फिल्म का ऑफर मिला था. मुझे एक एल्बम में काम करने का ऑफर मिला था. हालांकि मुझे उनका कॉन्ट्रेक्ट समझ में नहीं आया. कॉन्ट्रेक्ट में था कि मैं बोल नहीं सकता, कश्मीर के बारे में बात नहीं कर सकता आदि. मैंने सोचा कि जो देश अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में विश्वास करता है उसे ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए, इसलिए मैंने ऐसा नहीं किया.'
प्रोजेक्ट के टाइटल का खुलासा किए बिना उन्होंने बताया, 'इरोस नाम की एक कंपनी है, जिसने मुझे ये प्रोजेक्ट ऑफर किया था. इसमें कैटरीना कैफ भी थीं. मेरे दोस्त मेरे पीछे थे, कह रहे थे, 'अगर तुम नहीं करोगे तो हम ये करना चाहेंगे' कम से कम हमें जाने दो'. लेकिन मैं भारतीय फिल्में नहीं करना चाहता था. उन्होंने मुझे काफी एक्साइडेट होकर बुलाया और यहां तक कहा, 'किसी ने भी हमें मना नहीं किया, लेकिन आपने कभी भी हमें यह नहीं बताया कि वे हमारी फिल्में नहीं करना चाहते. हमने सोचा कि तुम दौड़ते हुए आओगे.'
कौन है ये अबरार उल हक? अबरार उल हक पाकिस्तान के मशहूर सिंगर्स में से एक हैं. वे सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने फिल्म 'जुगजुग जीयो' के एक गाने को अपना बताया. उन्होंने गाना चुराने के मामले उन्होंने करण जौहर और टी-सीरीज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की है. अबरार का कहना है कि वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर द पंजाबन गाने का एक नया वर्जन पेश किया गया है. फिल्म के मेकर्स के खिलाफ कोर्ट तक जाएंगे. वहीं, टी-सीरीज ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने गाने को 'कानूनी तौर पर इस्तेमाल किया है. यह गाना लॉलीवुड क्लासिक्स के यूट्यूब चैनल पर भी है.