दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Padma Award 2024: चिरंजीवी, वैजयंती माला समेत इन दिग्गजों को मिलेगा पद्म पुरस्कार, लिस्ट में ये सितारे भी शामिल - मिथुन चक्रवर्ती पद्म भूषण

Chiranjeevi and Vyjayantimala Padma Vibhushan : पद्म पुरस्कारों का एलान कर दिया गया है. चिरंजीवी और वैजयंती माला को पद्म विभूषण तो मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. यहां देखें पूरी लिस्ट.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Jan 26, 2024, 7:06 AM IST

मुंबई:75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर (गुरुवार) भारत सरकार ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में देश के तमाम दिग्गजों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने भी अपनी जगह बनाई है. पद्म पुरस्कार से सम्मानित होने वालों की लिस्ट में मेगास्टार कोनिडेला चिरंजीवी, गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा वैजयंतीमाला बाली के साथ ही मिथुन चक्रवर्ती का भी नाम शामिल है.

पद्म पुरस्कार से सम्मानित होंगे ये सितारे
गृह मंत्रालय ने गुरुवार को पद्म पुरस्कारों की घोषणा की जिसमें पांच पद्म भूषण, 17 पद्म भूषण और 110 पद्म श्री शामिल हैं. सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना पद्मा सुब्रमण्यम को भी पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. पद्म भूषण पुरस्कार विजेताओं में अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम नाइक और गायिका उषा उत्थुप का नाम शामिल है. साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी, दिग्गज अभिनेत्री वैजयंतीमाला बाली और नृत्यांगना पद्मा सुब्रह्मण्यम इस वर्ष राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किए जाने वाले पद्म पुरस्कार पाने वालों में शामिल होंगे.

पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिया जाता है - पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री. यह पुरस्कार विभिन्न विषयों और उनके क्षेत्रों में दिए जाते हैं, जैसे- कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान, इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल और सिविल सेवा आदि. पद्म विभूषण असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जाता है. उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा के लिए पद्म भूषण और किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए पद्म श्री दिया जाता है. पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है.

यह भी पढ़ें:पद्म पुरस्कार 2024 का एलान, लिस्ट में देखिए किस-किस का है नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details