दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'ये काली काली आंखे' सीजन 2 से 'बघीरा' तक, OTT पर इस हफ्ते देखें ये सीरीज और फिल्में - OTT RELEASE THIS WEEK

नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार जैसे प्लेटफार्मों पर इस हफ्ते की रोमांचक ओटीटी रिलीज देखें.

OTT Release this Week:
ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हो रहे ये शो और फिल्में (Show And Films Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 22, 2024, 2:43 PM IST

Updated : Nov 22, 2024, 2:52 PM IST

मुंबई:इस वीकेंड कुछ नया देखने का प्लान कर रहे हैं लेकिन थिएटर नहीं जाना तो कोई बात नहीं ओटीटी पर घर बैठे आप एंजॉय कर सकते हैं कई शो और फिल्में. इसीलिए आपके लिए हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे ऑप्शन जो आपके वीकेंड के मजे को दोगुना कर देंगे. नए अंग्रेजी शो और साउथ इंडियन फिल्मों से लेकर पुराने हिंदी शो के नए सीजन तक, इस वीक की ओटीटी रिलीज में काफी कुछ है. आइए देखते हैं लिस्ट.

1. ये काली काली आंखें (सीजन 2) - नेटफ्लिक्स

ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी शर्मा और आंचल जी सिंह ये काली काली आंखें के दूसरे सीजन के लिए वापसी कर रहे हैं, जो 22 नवंबर से स्ट्रीम होगा. एक राजनेता की बेटी जिस आदमी को चाहती है उसे पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. सीजन वहीं से शुरू होगा जहां पहला सीजन खत्म हुआ था.

2. बघीरा

कन्नड़ फिल्म बघीरा काफी सुर्खियों में है जो 21 नवंबर से तेलुगु में भी स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. प्रशांत नील द्वारा लिखी गई कहानी में लीड एक्टर एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाता है जो हमेशा एक सुपरहीरो बनने की ख्वाहिश रखता था.

3. नयनतारा: बियोंड द फेयरीटेल

नयनतारा की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बेस्ड उनकी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' 18 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' में नयनतारा ने अपने प्यार, शादी और उन लोगों के बारे में बताया जिन्होंने एक्ट्रेस को फिल्म इंडस्ट्री में खूब सपोर्ट किया है.

4. ड्यून: प्रोफेसी

एमिली वॉटसन ने ड्यून: प्रोफेसी में लीड रोल प्ले किया है. जिसमें तब्बू भी एक खास भूमिका में हैं. ड्यून 18 नवंबर से जियो सिनेमा प्रीमियम पर स्ट्रीम हो रहा है.

5. कैम्पस बीट्स सीजन 4

कैम्पस बीट्स सीजन 4 और भी ज्यादा ड्रामा, रोमांस और डांस का वादा करता है. शांतनु माहेश्वरी द्वारा निभाया गया एक स्ट्रीट डांसर ईशान, अपने पुराने डांस क्रू का गौरव वापस लाने के लिए श्रुति सिन्हा द्वारा अभिनीत नेत्रा के साथ मिलकर काम करता है. यह सीजन अमेजन MX प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 22, 2024, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details