मुंबई:इस वीकेंड कुछ नया देखने का प्लान कर रहे हैं लेकिन थिएटर नहीं जाना तो कोई बात नहीं ओटीटी पर घर बैठे आप एंजॉय कर सकते हैं कई शो और फिल्में. इसीलिए आपके लिए हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे ऑप्शन जो आपके वीकेंड के मजे को दोगुना कर देंगे. नए अंग्रेजी शो और साउथ इंडियन फिल्मों से लेकर पुराने हिंदी शो के नए सीजन तक, इस वीक की ओटीटी रिलीज में काफी कुछ है. आइए देखते हैं लिस्ट.
1. ये काली काली आंखें (सीजन 2) - नेटफ्लिक्स
ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी शर्मा और आंचल जी सिंह ये काली काली आंखें के दूसरे सीजन के लिए वापसी कर रहे हैं, जो 22 नवंबर से स्ट्रीम होगा. एक राजनेता की बेटी जिस आदमी को चाहती है उसे पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. सीजन वहीं से शुरू होगा जहां पहला सीजन खत्म हुआ था.
2. बघीरा
कन्नड़ फिल्म बघीरा काफी सुर्खियों में है जो 21 नवंबर से तेलुगु में भी स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. प्रशांत नील द्वारा लिखी गई कहानी में लीड एक्टर एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाता है जो हमेशा एक सुपरहीरो बनने की ख्वाहिश रखता था.
3. नयनतारा: बियोंड द फेयरीटेल