दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'यो यो हनी सिंह: फेमस' से 'स्क्विड गेम सीजन 2' तक, इस हफ्ते OTT पर होने वाला है धमाल - OTT RELEASE THIS WEEK

ओटीटी लवर्स के लिए एक नया सप्ताह शुरू हो गया है. आइए देखते हैं कि इस सप्ताह ओटीटी पर क्या-क्या रिलीज होने वाला है...

yo yo honey singh famous, Squid Game season 2
'यो यो हनी सिंह: फेमस' - 'स्क्विड गेम सीजन 2' (पोस्टर)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 11 hours ago

Updated : 10 hours ago

हैदराबाद: ओटीटी लवर्स के लिए एक और शुक्रवार आ गया है, और दर्शकों को लुभाने के लिए ढेरों इंटरेस्टिंग ओटीटी रिलीज होने वाली हैं. डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह: फेमस' से लेकर 'स्क्विड गेम सीजन 2' तक, इस सप्ताह देखने को मिलने वाला है. तो चलिए नजर डालते हैं इस सप्ताह रिलीज होने वाले ओटीटी रिलीज पर..

'यो यो हनी सिंह: फेमस'
एक जमाना था, जब पूरे दुनिया में इंडियन रैपर यो यो हनी सिंह के गाने की धूम थी. अचानक ही रैपर ने सिंगिंग की दुनिया से दूरी बना ली. लंबे अरसे के बाद रैपर एक बार फिर स्टेज पर वापसी की है. बीते सालों में उनके साथ-साथ क्या हुआ है, इसकी पूरी लाइफ की झलक उनकी बायोग्राफी डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह: फेमस' में देखने को मिलेगी, जो इस सप्ताह ओटीटी रिलीज में से एक है. 'यो यो हनी सिंह: फेमस' में उनके स्टारडम, डाउन फॉल से लेकर कमबैक करने की झलक देखने को मिलेगी. इसे मोजेज सिंह ने डायरेक्ट किया है. यह आज यानी 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

'मूनवॉक'
मूनवॉक एक रोमांचक नई सीरीज है, जिसमें रोमांस के साथ-साथ दो चोरों की जिदंगी के बारे में दिखाया गया. इस सीरीज में दो चोर होते हैं, जिनका नाम तारिक और मैडी होता है. दोनों के एक ही लड़की से प्यार हो जाता है. उस लड़की का दिल जीतने के लिए दोनों को सबसे कीमती चीज चुराना होता है. इस बीच सीरीज में कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन सीन भी देखने को मिलता है. यह सीरीज आज ( 20 दिसंबर, 2024) से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है.

'जेबरा'
साउथ स्टार सत्यदेव की तेलुगू क्राइम थ्रिलर 'जेबरा' का ओटीटी प्रीमियर 20 दिसंबर को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अहा पर शुरू हो गया है. मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि गोल्ड मेंबरशिप वाले ग्राहकों को 19 दिसंबर को 24 घंटे पहले फिल्म देखने का लाभ मिला है. जेबरा की स्टोरी बैंक कर्मचारी सूर्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक फाइनेंसियल फ्रॉड में उलझ जाता है, जिसके परिणामस्वरूप कई रोमांचक घटनाएं घटित होती हैं. यह तेलुगू और तमिल भाषा में उपलब्ध है. इसमें सत्यदेव, प्रिया भवानी शंकर, अमृता अयंगर अहम भूमिका में हैं.

स्क्विड गेम सीजन 2
'स्क्विड गेम' का दूसरा सीजन नए किरदारों और धांसू गेम्स के साथ वापस आ रहा है. यह सीरीज 26 दिसंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है. सीरीज में ली जंग जे ने सेओंग गि-हुन का किरदार निभाया. इस गेम में उसका प्लेयर नंबर 456 है.

सिंघम अगेन
रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स सिंघम अगेन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. 1 नंवबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन, करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर की यह एक्शन फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. लेकिन दर्शकों को इस फिल्म को देखने के लिए 499 रुपये देने होंगे. हालांकि कुछ दिनों के बाद यह फिल्म प्राइम वीडियो पर फ्री हो जाएगी. अब देखना होगा कि क्या रोहित शेट्टी ओटीटी पर धमाल मचा पाती है या नहीं.

क्यूबिकल्स सीजन 4
क्यूबिकल्स वेब सीरीज अपने चौथे सीजन के साथ वापस आ गया है. ऑफिस लाइफ के बारे में यह शो अब मर्ज और अधिग्रहण के इर्द-गिर्द घूमता है. यह कर्मचारियों और उनके नए बदलावों के साथ तालमेल बिठाने के तरीके पर आधारित है. यह सीरीज भी आज से सोनी लिव पर स्ट्रीम हो गई है.

फैंटास्टिक बीस्ट्स: द सीक्रेट्स ऑफ डंबलडोर
'फैंटास्टिक बीस्ट्स: द सीक्रेट्स ऑफ डंबलडोर' आज (20 दिसंबर) ओटीटी रिलीज पर स्ट्रीम हो गई है. यह सीरीज वहीं से शुरू हो रही है, जहां से यह खत्म हुई है. इसमें प्रोफेसर एल्बस डंबलडोर पर फोकस किया गया है. जादूगरों, चुड़ैलों और मगलूओं को एक साथ दिखाया गया है. यह जियो सिनेमा पर उपलब्ध है.

'बॉय किल्स वर्ल्ड'
'बॉय किल्स वर्ल्ड' एक एक्शन से भरपूर थ्रिलर है. यह एक ऐसे लड़के की कहानी है जो अपने परिवार की मौत की वजह से बिखर जाता है. बदला लेने के लिए वह हिल्डा वैन डेर कोय, जो उनकी मौत के लिए जिम्मेदार महिला है, को खोजने और मारने के लिए ट्रेनिंग लेता है, यह थ्रिलर ड्रामा 20 दिसंबर, 2024 को लायंसगेट प्ले पर रिलीज हो गई है.

बीते सप्ताह ओटीटी रिलीज
बीते 13 दिसंबर से 19 दिसंबर को भी कई ओटीटी रिलीज हुई है. इसमें गर्ल्स विल बी गर्ल्स, द सिक्स ट्रिपल एट , वर्जिन रिवर: सीजन 6, पैलोटी 90s किड्स का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : 10 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details