दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ऑस्कर म्यूजियम में सेलिब्रेट होगा भारतीय सिनेमा और म्यूजिक, 'RRR' और 'लगान' मचाएंगी धमाल - Academy Museum - ACADEMY MUSEUM

Oscars Museum Celebrates RRR And Lagaan Music: एकेडमी म्यूजियम ऑफ मोशन पिक्चर्स भारतीय सिनेमा और म्यूजिक को सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रहा है. जिसके तहत 'आरआरआर', 'स्लमडॉग मिलियनेयर' और 'लगान' जैसी फिल्मों के म्यूजिक को सेलिब्रेट करने के लिए एक इवेंट की अनाउंसमेंट की गई है.

Academy Museum to celebrate indian cinema and its music
एकेडमी म्यूजिक (Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 9, 2024, 4:05 PM IST

लॉस एंजेलिस: आर्ट, साइंस और फिल्म मेकिंग के कलाकारों को डेडिकेट एकेडमी म्यूजियम ऑफ पिक्चर्स इंडियन सिनेमा और म्यूजिक का जश्न मनाने के लिए तैयार है. एकेडमी म्यूजियम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से 'आरआरआर' (2022), 'स्लमडॉग मिलियनेयर' (2008), और 'लगान' (2001) के म्यूजिक को सेलिब्रेट करने के लिए इवेंट की घोषणा की गई है.

इस दिन आयोजित होगा इवेंट

तीनों फिल्मों के पोस्टर्स को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा गया, 'शनिवार, 18 मई को शाम 6:30 बजे, भारतीय सिनेमा की दुनिया में डूब जाएं क्योंकि हम आरआरआर (2022), लगान (2001), स्लमडॉग मिलियनेयर (2008) के बेहतरीन म्यूजिक का जश्न मनाने जा रहे हैं. 18 मई को शाम 6:30 बजे होने वाले इस इवेंट में बॉलीपॉप और सदुबास का एक लाइव तबला और डांस परफॉर्मेंस शामिल है., जिसमें तीनों फिल्मों के म्यूजिक को परफॉर्म किया जाएगा. गौरतलब है कि एसएस राजामौली की राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर 'आरआरआर' के ट्रैक 'नातू नातू' ने एकेडमी अवॉर्ड 2023 में बेस्ट ऑरिजिनल अवॉर्ड जीता.

स्लमडॉग मिलेनियर ने जीते थे कई अवॉर्ड

आमिर खान स्टारर 'लगान' ब्रिटिश टैक्स के बोझ से दबे एक गांव की कहानी है. वहीं भारत पर आधारित 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में अनिल कपूर, दिवंगत एक्टर इरफान खान, देव पटेल और फ्रीडा पिंटो समेंत कई कलाकार हैं. इसने 2009 में कई ऑस्कर जीते, जिनमें डैनी बॉयल ने बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट पिक्चर, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट साउंड एडिटिंग, वहीं म्यूजिशियन एआर रहमान को जय हो के लिए बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर मिला था.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details