लॉस एंजेलिस: आर्ट, साइंस और फिल्म मेकिंग के कलाकारों को डेडिकेट एकेडमी म्यूजियम ऑफ पिक्चर्स इंडियन सिनेमा और म्यूजिक का जश्न मनाने के लिए तैयार है. एकेडमी म्यूजियम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से 'आरआरआर' (2022), 'स्लमडॉग मिलियनेयर' (2008), और 'लगान' (2001) के म्यूजिक को सेलिब्रेट करने के लिए इवेंट की घोषणा की गई है.
इस दिन आयोजित होगा इवेंट
तीनों फिल्मों के पोस्टर्स को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा गया, 'शनिवार, 18 मई को शाम 6:30 बजे, भारतीय सिनेमा की दुनिया में डूब जाएं क्योंकि हम आरआरआर (2022), लगान (2001), स्लमडॉग मिलियनेयर (2008) के बेहतरीन म्यूजिक का जश्न मनाने जा रहे हैं. 18 मई को शाम 6:30 बजे होने वाले इस इवेंट में बॉलीपॉप और सदुबास का एक लाइव तबला और डांस परफॉर्मेंस शामिल है., जिसमें तीनों फिल्मों के म्यूजिक को परफॉर्म किया जाएगा. गौरतलब है कि एसएस राजामौली की राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर 'आरआरआर' के ट्रैक 'नातू नातू' ने एकेडमी अवॉर्ड 2023 में बेस्ट ऑरिजिनल अवॉर्ड जीता.