दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ऑस्कर्स में नॉमिनेटेड सॉन्ग 'I m Just Ken' पर परफॉर्म करेंगे 'बार्बी' स्टार रियान गोसलिंग?, यहां जानें - ऑस्कर्स अवार्ड्स 2024 रियान गोसलिंग

Oscars Awards 2024 :ऑस्कर्स अवार्ड्स 2024 का आगाज होने वाला है. इससे पहले खबर आई है कि ऑस्कर्स अवार्ड्स में नॉमिनेटड हुई फिल्म बार्बी के स्टार रियान गोसलिंग अपने गाने 'I m Just Ken' पर स्टेज पर परफॉर्म करने जा रहे हैं.

ऑस्कर्स में नॉमिनेटेड
ऑस्कर्स में नॉमिनेटेड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 27, 2024, 11:20 AM IST

लॉस एंजिलेस : 96वें ऑस्कर्स अवार्ड्स का आगाज होने जा रहा है. ऑस्कर्स अवार्ड्स आगामी 10 मार्च को डॉल्बी थिएटर (अमेरिका) आयोजित होने जा रहे हैं. हालांकि इस बार भारत की ओर से कोई फिल्म और गाने को ऑस्कर में नॉमिनेशन नहीं मिला है. वहीं, आज 27 फरवरी को ऑस्कर अवार्ड्स के पहले राउंड के प्रजेंटर की लिस्ट भी सामने आ चुकी है. इस लिस्ट में भी किसी इंडियन स्टार्स का नाम शामिल नहीं हैं. खैर, साल 2023 में आई सुपरहिट फिल्म बार्बी के लीड स्टार रियान गॉसलिंग इस ऑस्कर में परफॉर्म करने जा रहे हैं.

रियान अपनी हिट फिल्म बार्बी के सॉन्ग 'आई एम जस्ट केन' पर ऑस्कर की स्टेज पर परफॉर्म करेंगे. बता दें, सॉन्ग 'आई एम जस्ट केन' को ऑस्कर में बेस्ट सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. ऐसे में कहा जा रहा है कि रियान अपनी फिल्म के इस हिट सॉन्ग पर ऑस्कर की स्टेज पर थिरकेंगे.

इससे पहले रियान एक पब्लिकेशन को बताया था कि अकेडमी ने उनसे परफॉर्म करने के लिए कोई संपर्क नहीं किया है, तो ऐसे में हो सकता है कि मैं परफॉर्म ना कर पाऊं'. वहीं, जब उनसे पूछा कि फिर इस गाने पर 'केन' बनकर कोई ऑस्कर की स्टेज पर नाचेगा तो इस पर एक्टर ने कहा, मुझे नहीं पता यह सब कौन करेगा, लेकिन मैंने आपको अपना बता दिया है'.

वहीं, इस गाने के लेखक मार्क रॉनसन का सपना है कि वह अपने लिखे इस गाने पर रियान को नाचते हुए देखें. बता दें, सॉन्ग 'आई एम जस्ट केन' फिल्म की रिलीज के बाद से सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. वहीं, इस गाने को क्रिटिक्स च्वॉइस अवार्ड्स में बेस्ट सॉन्ग का अवार्ड मिला था.

ये भी पढ़ें :96वें ऑस्कर्स अवार्ड्स के प्रेजेंटर की पहली लिस्ट आउट, भारत की ओर से किसी को नहीं मिला मौका


ABOUT THE AUTHOR

...view details