हैदराबाद: दुनिया के सबसे अमीर शहर लॉस एंजिल्स में लगी आग ने पूर देश में तबाही मचा दी है. स्टार नगरी में लगी आग से कई नामी-ग्रामी हस्तियों को लग्जरी घर जलकर राख हो चुके हैं. वहीं, लॉस एंजिल्स में होने वाले दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड शो अकडेमी अवार्ड ( ऑस्कर) भी यहां आयोजित होता है. मार्च 2025 में होने वाले ऑस्कर अवार्ड पर अब शंका के बादल मंडरा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉस एंजिल्स में हुए भारी नुकसान के चलते ऑस्कर अवार्ड्स 2025 समारोह को रद्द किया जा सकता है.
बोर्ड लेगा फैसला?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस बार ऑस्कर अवार्ड्स 2025 की कमान टॉम हैंक्स, एम्मा स्टोन, मेरिली स्ट्रीप और स्टीव स्पीलबर्ग के हाथों में हैं और अब यही समारोह के आयोजन पर आखिरी फैसला लेंगे. बोर्ड का लॉस एंजिलेस में लगी आग और लोगों के बिछड़ते परिवार वह संपत्ति के चलते पूरी तरह से चिंता के घेरे में है. हालांकि अगले हफ्ते तक इस स्थिति पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा, लेकिन लोगों दिलों में घर कर चुका दर्द निकलने में सालों लग सकते हैं, ऐसे में बोर्ड को लेकर कहा जा रहा है कि पहले लॉस एंजिलेस के लोगों की मदद और उन्हें सपोर्ट किया जाएगा और उनके लिए फंड की व्यवस्था करने के बाद ही ऑस्कर अवार्ड के बारे में सोचा जाएगा. बता दें, ऑस्कर अवार्ड आगामी 2 मार्च को आयोजित होने हैं.
बता दें, इससे पहले लॉस एंजिल्स में आग लगने के चलते इस नॉमिनेशन के एलान में देरी हुई थी. बता दें, 97वें अकेडमी अवार्ड्स के नॉमिनेशन का एलान 17 जनवरी को होने थे, लेकिन 19 को हुए जबकि नॉमिनेशन के लिए वोटिंग भी दो दिन देरी से हुई. चीफ एक्सीक्यूटिव बिल क्रैमर ने अपने एक पत्र में लिखा है, आग के चलते साउर्दन कैलिफोर्निया में भारी नुकसान उठाने वालो लोगों के प्रति मैं संवदेना व्यक्त करता हूं, हममें से कई लोग लॉस एंजिलेस में काम करते हैं और हमने एक-दूसरे बारे में सोचना है'.