लॉस एंजेलिस:96वें ऑस्कर अवार्ड 2024 का समापन हो चुका है. ऑस्कर 2024 का लॉस एंजिलेस के डॉल्बी थिएटर में पश्चिमी देशों में शाम 7 बजे और भारत में इसे सुबह 4 बजे से लाइव देखा गया. अकेडमी अवार्ड्स 2024 में इस बार 23 कैटेगरी में नॉमिनेशन का एलान किया गया था. वहीं, ऑस्कर में सबसे ज्यादा बेस्ट, एक्टर, एक्ट्रेस, फिल्म और डायरेक्टर पर नजर रही. अब बेस्ट डायरेक्टर की रेस में 'ओपेनहाइमर' के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन ने बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड जीत लिया है. आइए जानते हैं इस लिस्ट में उन्होंने किस-किसकों पछाड़ा है.
इन डायरेक्टर्स को पछाड़ा
क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर) का ऑस्कर में मार्टिन स्कॉर्सेसी (किलर्स ऑफ द फ्लावर मून), जस्टिन ट्रायट (एनाटॉमी ऑफ ए फॉल), योर्गोस लैंथिमोस (पुअर थिंग्स) और जोनाथन ग्लेजर ( द जोन ऑफ इंटरेस्ट) से सीधा मुकाबला था. वहीं, वर्ल्डवाइड फेमस फिल्म ओपेनहाइमर से क्रिस्टोफर नोलन ने बेस्ट डायरेक्टर की कैटगरी में जीत हासिल कर अपने करियर में इतिहास रच लिया है.
जरूर देखें ऑस्कर विनर डायरेक्टर की फिल्में
क्रिस्टोफर ने अपने 26 साल के फिल्मी करियर में ओपेनहाइमर समेत 12 फिल्मों को डायरेक्ट किया है, जिसमें फॉलोइंग (1998), मेमेंटो (2000), इंसोमनिया (2002), बैटमैन बिगिंस (2005), द प्रेस्टिज (2006), द डार्क नाइट (2008), इंसेप्शन (2010), द डार्क नाइट राइजेस (2012), इंटेस्टेलर (2014), डंकर्क (2017), टीनेंट (2020) शामिल हैं. क्रिस्टोफर की अगली फिल्म एस वेंचरा 3 है, जिसपर डायरेक्टर काम कर रहे हैं.