दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

लॉस एंजेलिस में लगी भीषण आग, क्या रद्द होगा ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025?, प्रियंका चोपड़ा ने भी दिया ये रिएक्शन - LOS ANGELES WILDFIRE

लॉस एंजेलिस में लगी आग का असर 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स पर भी पड़ा है. क्योंकि इसकी नॉमिनेशन वोटिंग विंडो को पोस्टपोन कर दिया गया है.

Los Angeles Wildfire
लॉस एंजिल्स में आग की वजह से आस्कर नॉमिनेशन हुए पोस्टपोन (IANS/)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 9, 2025, 1:14 PM IST

मुंबई:अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगल में आग लगने कारण एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर ने नॉमिनेशन वोटिंग विंडो पोस्टपोन कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 10,000 एकेडमी मेंबर के लिए वोटिंग, जो 8 जनवरी को शुरू हुआ था 12 जनवरी को समाप्त होने वाला था. हालांकि, अब इसकी समय सीमा 14 जनवरी तक बढ़ा दी गई है, नॉमिशन की अनाउंसमेंट अब 19 जनवरी के लिए तय की गई है.

सदस्यों को भेजा ईमेल

एकेडमी ने सदस्यों को एक ईमेल भेजकर सीईओ बिल क्रेमर द्वारा डेट चेंज करने के बारे में जानकारी दी. ईमेल में लिखा, 'हम साउथ कैलिफोर्निया में लगी विनाशकारी आग से प्रभावित लोगों के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं. हमारे कई सदस्य और सहयोगी लॉस एंजेलिस में रहते हैं और काम करते हैं और हम आपके बारे में सोच रहे हैं'.

इमेल में डेट्स शेड्यूल की जानकारी भी दी गई है, लॉस एंजेलिस में बुधवार रात को होने वाली इंटरनेशनल फीचर शॉर्टलिस्ट स्क्रीनिंग को इस हफ्ते के आखिरी तक के लिए टाल दिया गया है. लॉस एंजेलिस और न्यूयॉर्क सिटी में 11 जनवरी को होने वाले इन-पर्सन लॉस एंजेलिस साउंड ब्रांच बेक-ऑफ और मेकअप आर्टिस्ट और हेयरस्टाइलिस्ट ब्रांच बेक-ऑफ को कैंसल कर दिया गया है.

प्रियंका चोपड़ा का आया रिएक्शन

लॉस एंजेलिस में लगी आग पर देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का रिएक्शन भी आया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसको लेकर चिंता जताई है. वहीं आग बुझाने के लिए मदद करने वालों का आभार भी जताया. प्रियंका ने एक स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा, 'इन बहादुरों को सलाम जो रात-दिन मेहनत करके प्रभावित परिवारों के लिए लगातार काम कर रहे हैं'.

प्रियंका चोपड़ा ने दिया रिएक्शन (Instagram)

20 एकड़ तक फैली सनसेट फायर

इस बीच लॉस एंजेलिस के जंगल में लगी आग की वजह से अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है वहीं आसपास रहने वाले लोगों का काफी नुकसान हुआ है, उन्हें अपने घर से बाहर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा है. लॉस एंजेलिस के फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के अनुसार सनसेट फायर अब तक 20 एकड़ में फैल चुकी है और यह रनयोन कैन्यन और वाटल्स पार्क के बीच जल रही है. बता दें इस आग से प्रतिष्ठित हॉलीवुड साइन के अलावा, डॉल्बी थिएटर, जहां हर साल ऑस्कर पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाता है, को भी सनसेट फायर से खतरा है. कॉनन ओ'ब्रायन द्वारा आयोजित 2025 का ऑस्कर समारोह 2 मार्च को होगा.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details