मुंबई:अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगल में आग लगने कारण एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर ने नॉमिनेशन वोटिंग विंडो पोस्टपोन कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 10,000 एकेडमी मेंबर के लिए वोटिंग, जो 8 जनवरी को शुरू हुआ था 12 जनवरी को समाप्त होने वाला था. हालांकि, अब इसकी समय सीमा 14 जनवरी तक बढ़ा दी गई है, नॉमिशन की अनाउंसमेंट अब 19 जनवरी के लिए तय की गई है.
सदस्यों को भेजा ईमेल
एकेडमी ने सदस्यों को एक ईमेल भेजकर सीईओ बिल क्रेमर द्वारा डेट चेंज करने के बारे में जानकारी दी. ईमेल में लिखा, 'हम साउथ कैलिफोर्निया में लगी विनाशकारी आग से प्रभावित लोगों के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं. हमारे कई सदस्य और सहयोगी लॉस एंजेलिस में रहते हैं और काम करते हैं और हम आपके बारे में सोच रहे हैं'.
इमेल में डेट्स शेड्यूल की जानकारी भी दी गई है, लॉस एंजेलिस में बुधवार रात को होने वाली इंटरनेशनल फीचर शॉर्टलिस्ट स्क्रीनिंग को इस हफ्ते के आखिरी तक के लिए टाल दिया गया है. लॉस एंजेलिस और न्यूयॉर्क सिटी में 11 जनवरी को होने वाले इन-पर्सन लॉस एंजेलिस साउंड ब्रांच बेक-ऑफ और मेकअप आर्टिस्ट और हेयरस्टाइलिस्ट ब्रांच बेक-ऑफ को कैंसल कर दिया गया है.