हैदराबाद :बॉलीवुड में हमारी तीनों सेना (जल-थल-वायु) की बहादुरी और शौर्य को समय-समय पर फिल्मी पर्दे पर उतारा जाता रहा है. बॉलीवुड में हर साल दो से तीन देशभक्ति और रियल वॉर बेस्ड फिल्में जरूर रिलीज होती हैं. अब दर्शकों के लिए एक फिर बार वॉर बेस्ड फिल्म हाजिर है. दरअसल, 'डॉन 3' के मेकर्स एक्सेल एंटरटेनमेंट के मालिक रितेश सिधवानी ने अपनी नई वॉर बेस्ड मूवी के टाइटल का एलान कर दिया है. आइए जानते हैं आखिर क्या है इसकी पूरी कहानी.
रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी स्टारर 'डॉन 3' के मेकर्स एक्सेल एंटरटेनमेंट ने आज 24 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी देते हुए अपनी वॉर बेस्ड नई फिल्म के टाइटल का एलान किया है. मेकर्स ने अपने ऑफिशियल पोस्ट में लिखा है, 'फिल्म 'ऑपरेशन ट्राइडेंट' के लिए एक्सेल एंटरटेनमेंट ने सनशाइन डिजीमीडिया से सहयोग किया है, यह फिल्म नौसेना के साल 1971 में इंडो-पाक वॉर के दौरान डेयरिंग अटैक पर बेस्ड है, नौसेना की यह विजय गाथा हमारी आने वाली जेनरेशन को प्रेरित करेगी'.
मेकर्स ने आगे लिखा है, इस प्रोजेक्ट का एलान नई दिल्ली स्थित नौसेना भवन में एडमिरल आर हरि कुमार (सीएनएस), रितेश सिधवानी (निर्माता, एक्सेल एंटरटेनमेंट), कासिम जगमगिया और विशाल रामचंदानी (सह-निर्माता, एक्सेल एंटरटेनमेंट), अभिनव शुक्ला (निर्माता-सनशाइन डिजीमीडिया), प्रियंका बेलोरकर (सह-निर्माता, सनशाइन डिजीमीडिया) की मौजूदगी में किया गया है.
अभी मेकर्स ने फिल्म की स्टार कास्ट, डायरेक्टर और इसकी रिलीज की जानकारी नहीं दी है. फिलहाल एक्सेल एंटरटेनमेंट रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'डॉन 3' से चर्चा में हैं, जिसे फरहान अख्तर बना रहे हैं. इस फिल्म से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, लेकिन रणवीर सिंह के फैंस को फिल्म की नई अपडेट का बेसब्री से इंतजार है.