हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी एक्शन ड्रामा फिल्म देवरा पार्ट 1 से चर्चा में हैं. देवरा पार्ट 1 आगामी सितंबर माह में रिलीज होने जा रही है. देवरा पार्ट 1 की रिलीज से पहले जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म NTR31, जिसका टाइटल ड्रैगन बताया जा रहा है, की आज पूजा सेरेमनी का प्रोग्राम चल रहा है. फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने भी इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर आकर दे दी है.
वहीं, हैदराबाद में फिल्म की पूजा सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. इसमें जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील फिल्म की पूरी टीम के साथ दिख रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो में देख सकते हैं कि पूजा सेरेमनी का पूरा इंतजाम हो चुका है. वहीं, आज फिल्म को लेकर मेकर्स बड़ा एलान करने की तैयारी में हैं.
हो सकता है कि आज फिल्म के टाइटल और इसकी रिलीज डेट का भी एलान हो सकता है. यह पहली बार है जब केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ काम करने जा रहे हैं. इससे पहले प्रशांत नील ने साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ सालार- पार्ट 1: सीजफायर जैसी धमाकेदार फिल्म बनाई थी.
जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील की अपकमिंग फिल्म का नाम 'ड्रैगन' बताया जा रहा है. जूनियर एनटीआर फिल्म देवरा पार्ट 1 को फिनिश करने में लगे थे. तो वहीं नील साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म सालार का पार्ट 2 सालार पार्ट 2 शौर्यांग परवम में बिजी थे. अब दोनों ही दिग्गज फ्री हैं और फिल्म NTR 31 पर काम करने जा रहे हैं.
बता दें, जूनियर एनटीआर की देवरा पार्ट 1 आगामी 27 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इसी के साथ जूनियर एनटीआर को ऋतिक रोशन के साथ फिल्म वॉर 2 में भी देखा जाएगा. वॉर 2 साल 2025 में रिलीज होने जा रही है.