दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

नितेश तिवारी की 'रामायण' इस दिन जाएगी फ्लोर पर, शूटिंग के लिए जल्द टीम में शामिल होंगे रणबीर कपूर - Ranbir Kapoor - RANBIR KAPOOR

Ranbir Kapoor Starrer Ramayana: नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक नितेश तिवारी की इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है. रणबीर कपूर जल्द ही टीम के साथ जुड़ेंगे.

Ranbir Kapoor
रणबीर कपूर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 30, 2024, 6:35 PM IST

मुंबई:नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित 'रामायण' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, फिल्म में रणबीर कपूर, साईं पल्लवी, यश और सनी देओल खास रोल में हैं. मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'रामायण' में रणबीर कपूर भगवान राम का रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं साईं पल्लवी को सीता, यश को रावण और सनी देओल को हनुमान की भूमिका में देखा जाएगा. पिछले कुछ हफ्तों में, रामायण को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, जिनमें से कुछ ने तो यहां तक ​​कहा है कि फिल्म 2025 में ही फ्लोर पर जाएगी. हालांकि, अब रिपोर्ट्स के मुताबिक 'रामायण' 2 अप्रैल को मुंबई में फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है.

नितेश तिवारी और उनकी टीम 2 अप्रैल से मुंबई में 'रामायण' की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म सिटी में एक सेट बनाया गया है और यहीं से इस दिव्य फिल्म की जर्नी शुरू होने जा रही है. यह एक गुरुकुल का सेट-अप है, खबरों की मानें तो फिल्म का पहला शेड्यूल बाल कलाकारों की भूमिका निभाने के साथ शुरू होता है. नितेश तिवारी भगवान राम के बचपन के हिस्सों की शूटिंग करेंगे, जहां गुरु वशिष्ठ भगवान राम और उनके भाइयों को जीवन की शिक्षा देते हैं. गुरु वशिष्ठ की भूमिका निभाने के लिए शिशिर शर्मा को चुना गया है, जबकि बाल कलाकारों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं.

रणबीर कपूर इस शेड्यूल का हिस्सा नहीं होंगे, वे फिल्म के 3डी स्कैन के आखिरी शेड्यूल के लिए के लिए अगले हफ्ते एलए रवाना होंगे. वह पिछले कुछ महीनों में कई बार एलए गए हैं जिसका यूज पोस्ट-प्रोडक्शन प्रोसेस में किया जा सकता है. उनके अप्रैल के मध्य तक 'रामायण' की टीम में शामिल होने की उम्मीद है. रामायण का निर्माण नितेश तिवारी के साथ नमित मल्होत्रा ​​कर रहे हैं और निर्माता राम नवमी (17 अप्रैल, 2024) पर फीचर फिल्म का अनाउंसमेंट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. चर्चा है कि राम नवमी पर पूरी कास्ट की मौजूदगी में एक विशेष पूजा भी होगी, हालांकि अभी इसका कोई कंफर्मेशन नहीं है. रामायण के पहले पार्ट की शूटिंग अप्रेल से जुलाई तक की जाएगी, जिसमें सनी देओल और यश शूटिंग के बाद के भाग में शामिल होंगे. मेकर्स इस फिल्म के लिए दिवाली 2025 की शुरुआत का लक्ष्य बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details