दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

निमरत कौर का पहला रोमांटिक गाना, रातों-रात नेशनल क्रश बन गई थीं अभिषेक बच्चन की ऑन-स्क्रीन पत्नी - NIMRAT KAUR

अभिषेक बच्चन की ऑन-स्क्रीन वाइफ निमरत कौर कभी नेशनल क्रश हुआ करती थी. यहां देखें वीडियो.

Nimrat Kaur's first music album
निमरत कौर (Song and Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 26, 2024, 11:56 AM IST

हैदराबाद : अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' वाली एक्ट्रेस निमरत कौर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. एक तरफ अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक अफवाहें जोरों से उड़ रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर निमरत कौर का नाम बार-बार कथिततौर पर अभिषेक बच्चन से जोड़ा जा रहा है. अभिषेक बच्चन और निमरत कौर ने बीते साल फिल्म दसवीं में काम किया था. फिल्म दसवीं में निमरत कौर ने अभिषेक बच्चन की पत्नी का रोल प्ले किया था. जिन लोगों के लिए निमरत कौन नया चेहरा है, उनको बता दें कि निमरत कौर कभी नेशनल क्रश हुआ करती थी.

नेशनल क्रश रह चुकी हैं निमरत कौर

जी हां, साल 2004 में रिलीज हुई निमरत कौर का पहला म्यूजिक एलबम 'तेरा मेरा प्यार' आज भी 90 के दशके के लोगों की जुबां पर टिका हुआ है. सॉन्ग तेरा मेरा प्यार में निमरत कौर की मुस्कान और स्लिमफिट फिगर पर कई लोगों का दिल स्लिप हो गया था. सॉन्ग तेरा मेरा प्यार को हिंदी सिनेमा के दिग्गज सिंगर कुमार सानू ने अपनी प्यारभरी आवाज में फुल रोमांटिक मूड में गाया है. इस गाने पर आज भी यूट्यूब पर कमेंट्स पोस्ट होते हैं. वहीं, कई लोगों के कमेंट्स से पता चलता है कि सॉन्ग तेरा मेरा प्यार के हिट होते ही निमरत कौन लोगों के दिलों में बस गई थीं और लोगों ने उन्हें नेशनल क्रश का तमगा दे दिया था.

अभिषेक की पत्नी का निभा चुकीं हैं किरदार

फिल्म दसवीं में अभिषेक बच्चन ने मुख्यमंत्री गंगा राम चौधरी और निमरत कौर ने उनकी पत्नी बिमला देवी चौधरी का किरदार प्ले किया था. अभिषेक और निमरत की जोड़ी की यह पहली फिल्म है, जो 28 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी. बता दें, निमरत कौर ने साल 2005 में ही अभिनय की शुरुआत की थी. साल 2005 में फिल्म यहां के बाद वन नाइट विद किंग (2006), पेडलर्स, लव शव ते चिकन खुराना (2012), द लंच बॉक्स (2013), इलायची (2015), एयरलिफ्ट (2016), दसवीं (2022), सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो (2023) में दिख चुकी हैं.

अब अमिताभ संग करेंगी काम

अब निमरत कौर रिभू दासगुप्ता की ड्रामा थ्रिलर फिल्म सेक्शन 84 में नजर आएंगी, जिसमें वह अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी. इसमें डायना पेंटी भी होंगी. फिल्म कब रिलीज होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है. फिल्म का मार्च 2023 एलान हुआ था.

ये भी पढे़ं :

Amitabh Bachchan New Movie Section 84 : अमिताभ बच्चन की नई फिल्म 'सेक्शन 84' का एलान, जानें क्या है कहानी

Section 84: अमिताभ बच्चन स्टारर 'सेक्शन 84' में नजर आएंगी डायना पेंटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details