दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कैंसर से जंग हारे इन्फ्लुएंसर बिबेक पंगेनी, बीमारी में पत्नी ने पेश की थी सच्चे पार्टनर की मिसाल - BIBEK PANGENI

इन्फ्लुएंसर बिबेक पंगेनी कैंसर से जंग हार गए. बीते एक साल से अमेरिका में उनका इलाज चल रहा था, उनकी पत्नी पल-पल ख्याल करती थीं.

Nepali Influencer Bibek Pangeni
इन्फ्लुएंसर बिबेक पंगेनी पत्नी के साथ (Instagram-SRIJANA SUBEDI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 11 hours ago

हैदराबाद : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बिबेक पंगेनी का कैंसर के चलते आखिरकार निधन हो गया. बिबेक को साल 2023 में कैंसर होने का पता चला और उनकी पत्नी सृजना सुवेदी ने दिन-रात सेवा कर एक जिम्मेदार पत्नी का उदाहरण पेश किया. वहीं, साल 2024 खत्म होने से पहले बिबेक ने दम तोड़ दिया. सोशल मीडिया पर बिबेक और उनकी पत्नी के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. बिबेक एक नेपाली पीएचडी के छात्र थे और जॉर्जिया यूनिवर्सिटी में फिजिक्स और एस्ट्रोनॉमी के छात्र थे.

वहीं, कैंसर ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया. बिबेक अपनी पत्नी सृजना सुवेदी के साथ कैंसर से पहले बाद में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे. वहीं, सृजना सुवेदी उनकी कितना ख्याल रख रही है यह भी वो वीडियो में दिखाते रहते थे. वहीं, बिबेक का ख्याल रखती सृजना सुवेदी के वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते थे और फिर दोनों की लव-स्टोरी सोशल मीडिया यूजर्स के बीच छाने लगी. बिबेक की मौत से उनके फैंस को बड़ा धक्का पहुंचा है.

सृजना सुवेदी और विवेक के अस्पताल से कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इस तस्वीर में बिबेक कैंसर से पहले और बाद की झलक है. बता दें, इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डालेंगे तो पता चलेगा कि सृजना ने कैसे अपने पति की एक बच्चे की तरह केयर की है. सृजना ने कदम-कदम पर पति का हौसला बांधा और खुद भी हिम्मत नहीं हारीं. सृजना ने इलाज के दौरान एक-एक मोमेंट को अपने कैमरे में कर उसे अपनी यादों के लिए रख लिया है.

बता दें, कैसर के इलाज के दौरान सृजना ने पति की तरह अपने भी बाल कटवा लिए थे. इन दोनों की लव-स्टोरी सोशल मीडिया पर खूब मशहूर है. वहीं, सृजना ने अस्पताल में अपने पति खुद अपने हाथ से खाना खिलाया और उनकी साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा. आज सृजना अपने पति विवेक को खो चुकी है और उनके फैंस के बीच भी शोक की लहर दौड़ चुकी है.

ये भी पढे़ं :

WATCH: तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या-अभिषेक दिखे एक साथ, पत्नी का दुपट्टा पकड़े कैमरे में कैद हुए जूनियर बच्चन - AISHWARYA ABHISHEK BACHCHAN

ABOUT THE AUTHOR

...view details