हैदराबाद : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बिबेक पंगेनी का कैंसर के चलते आखिरकार निधन हो गया. बिबेक को साल 2023 में कैंसर होने का पता चला और उनकी पत्नी सृजना सुवेदी ने दिन-रात सेवा कर एक जिम्मेदार पत्नी का उदाहरण पेश किया. वहीं, साल 2024 खत्म होने से पहले बिबेक ने दम तोड़ दिया. सोशल मीडिया पर बिबेक और उनकी पत्नी के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. बिबेक एक नेपाली पीएचडी के छात्र थे और जॉर्जिया यूनिवर्सिटी में फिजिक्स और एस्ट्रोनॉमी के छात्र थे.
वहीं, कैंसर ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया. बिबेक अपनी पत्नी सृजना सुवेदी के साथ कैंसर से पहले बाद में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे. वहीं, सृजना सुवेदी उनकी कितना ख्याल रख रही है यह भी वो वीडियो में दिखाते रहते थे. वहीं, बिबेक का ख्याल रखती सृजना सुवेदी के वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते थे और फिर दोनों की लव-स्टोरी सोशल मीडिया यूजर्स के बीच छाने लगी. बिबेक की मौत से उनके फैंस को बड़ा धक्का पहुंचा है.
सृजना सुवेदी और विवेक के अस्पताल से कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इस तस्वीर में बिबेक कैंसर से पहले और बाद की झलक है. बता दें, इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डालेंगे तो पता चलेगा कि सृजना ने कैसे अपने पति की एक बच्चे की तरह केयर की है. सृजना ने कदम-कदम पर पति का हौसला बांधा और खुद भी हिम्मत नहीं हारीं. सृजना ने इलाज के दौरान एक-एक मोमेंट को अपने कैमरे में कर उसे अपनी यादों के लिए रख लिया है.