नई दिल्ली: मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) ने बुधवार 18 सितंबर को एक अनाउंसमेंट किया है. एमएआई ने कहा कि इस साल नेशनल सिनेमा डे 20 सितंबर को मनाया जाएगा. नेशनल मल्टीप्लेक्स ट्रेड बॉडी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सिनेमा प्रेमियों से देश भर के सिनेमाघरों में केवल 99 रुपये चार्ज लिया जाएगा.
नेशनल सिनेमा डे पर ऑफर
नेशनल सिनेमा डे पर देश भर के सिनेमाघरों में मूवी टिकट की कीमत मात्र 99 रुपये होगी. पीवीआर आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज, मूवी टाइम और डिलाइट समेत अन्य सिनेमा हॉल ने इस आयोजन के लिए 4,000 से अधिक स्क्रीनों पर फिल्में दिखाने के लिए एक साथ आए हैं. लिस्ट में ब्लॉकबस्टर, सीक्वल और टाइमलेस क्लासिक जैसी फिल्में शामिल हैं.
इसमें नई रिलीज 'युध्रा', 'नवरा मजा नवसाचा 2', 'कहां शुरू कहां खत्म', 'सुच्चा सूरमा', 'ट्रांसफॉर्मर्स वन' और 'नेवर लेट गो' के साथ-साथ पिछले हफ्ते की पेशकश 'द बकिंघम मर्डर्स' और 'अरदास सरबत दे भले दी' शामिल हैं. 15 अगस्त को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही 'स्त्री 2' भी स्क्रीनिंग के लिए तैयार है. 'तुम्बाड' (2018) और 'वीर जारा' (2004) 13 सितंबर को फिर से रिलीज हुई है.