दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: नतासा से अलग होने के बाद बेटे को नहीं भूले हार्दिक पांड्या, अगस्त्य को ऐसे विश किया बर्थडे - Natasa Hardik Son Birthday - NATASA HARDIK SON BIRTHDAY

Natasa Hardik Son Birthday: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्य का आज (30 जुलाई) जन्मदिन है. हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ बिताए के पल का वीडियो शेयर किया है और अपने लाडले बेटे को बर्थडे विश किया है.

Natasha Stankovic and Hardik Pandya
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या (फाइल फोटो) (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 30, 2024, 9:31 AM IST

मुंबई: डांसर और मॉडल नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का बेटा अगस्त्य आज, 30 जुलाई को 4 साल का हो गया है. नताशा और हार्दिक ने 2020 में आज के ही दिन अपने पहले बच्चे अगस्त्य का स्वागत किया था. हालांकि चार साल के बाद कपल अब साथ नहीं है. उन्होंने इसी महीने अपने फैंस को बताया कि 4 साल के बाद वे अलग हो रहे हैं. नताशा और बेटे से दूर होने के बाद भी हार्दिक पांड्या स्पेशल डेट को नहीं भूले हैं. उन्होंने एक वीडिया साझा करते हुए अपने बेटे अगस्त्य को बर्थडे किया है.

30 जुलाई को हार्दिक पांड्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है और बर्थडे विश किया है. वीडियो में वह अपने बेटे के साथ गेम जोन में मस्ती करते दिख रहे हैं. वह अपने बेटे को कुछ स्टाइल सिखाते हैं. इसके बाद वह अगस्त्य के साथ गेम खेलते दिखाई देते हैं. क्रिकेटर ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'तुम मुझे हर दिन आगे बढ़ने में मदद करते हो. है माय पार्टनर इन क्राइम पूरे दिल से हैप्पी बर्थडे. लव यू.'

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने 18 जुलाई को अपने अलग होने की पुष्टि की. दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, '4 साल तक साथ रहने के बाद, हम आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हमने साथ मिलकर अपना बेस्ट देने की कोशिश की और अपना बेस्ट भी दिया. हमें विश्वास है कि यह हम दोनों के लिए हित में है.'

पोस्ट में आगे लिखा है, 'यह हमारे लिए एक कठिन फैसला था, क्योंकि हमने साथ मिलकर काफी एंजॉय किया, जिससे हमारा परिवार बढ़ता गया. हमें भगवान की कृपा से अगस्त्य मिला, जो हमारे दोनों के जीवन के केंद्र में रहेगा. हम को-पेरेंट होंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम उसकी खुशी के लिए वह सब कुछ दें जो हम कर सकते हैं. हम ईमानदारी से आपसे इस कठिन समय में हमें प्राइवर्सी देने के लिए सपोर्ट और अंडरस्टैंडिंग रखना का रिक्वेस्ट करते हैं.'

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details