दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा ट्रोल, क्रिकेटर के फैंस बोले- पति भी गया और प्रॉपर्टी भी - Hardik Pandya and Natasa Stankovic - HARDIK PANDYA AND NATASA STANKOVIC

Hardik Pandya and Natasa Stankovic : हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने सोशल मीडिया पर आकर आखिरकार अपने अलग होने का एलान कर ही दिया. इधर, भारतीय फैंस ने हार्दिक को हीरो बताकर नताशा को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

Natasa Stankovic
नताशा और हार्दिक पांड्या (IMAGE- ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 19, 2024, 10:03 AM IST

मुंबई : टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 की जीत के हीरो हार्दिक पांड्या का नताशा स्टेनकोविक से आखिरकार तलाक हो ही गया. हार्दिक और नताशा के तलाक की खबरें बीते आईपीएल 2024 से ही चर्चा में थीं. वहीं, टी 20 विश्वकप में भी हार्दिक ने जीत के बाद कहा था कि जब वो अपने बुरे दौर में थे तो चुप रहे. वहीं, बीती 18 जुलाई की रात हार्दिक और नतााशा ने सोशल मीडिया पर आकर आम सहमति से अलग होने का एलान कर दिया. नताशा बीते दिन ही हार्दिक को छोड़कर सर्बिया अपने मायके जा चुकी थीं. इधर, सोशल मीडिया पर हार्दिक-नताशा की तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है और अब हार्दिक के फैंस नताशा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. साथ ही फैंस कह रहे हैं कि हार्दिक इससे अच्छा डिजर्व करते हैं.

तलाक के पोस्ट में हार्दिक-नताशा ने क्या लिखा?

तलाक के पोस्ट में हार्दिक-नताशा ने मिलकर लिखा है, '4 साल साथ रहने के बाद हम आम सहमति से अलग हो रहे हैं, हमनें साथ में रहने की खूब कोशिश की, लेकिन हम दोनों के लिए अलग होना ही बेहतर है, जीवन के हर सुख-दुख में साथ चलने के बाद, कई खुशियों को आपस में बांटने के बाद हमारे लिए यह फैसला काफी कठिन रहा है, हमारा एक बेटा अगस्त्या है, जिसके पालने की हम दोनों जिम्मेदारी उठाएंगे, बच्चे के लिए हम इतना तो कर ही सकते हैं, इस संवेदनशीन और कठिन समय में हमें आपका साथ चाहिए और कृप्या आप हमारी निजता का ध्यान रखें'.

हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी नताशा ट्रोल

अब सोशल मीडिया पर बीती रात से हार्दिक और नताशा के आधिकारिक तौर पर अलग होने की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है. हालांकि कपल के पोस्ट पर कमेंट सेक्शन बंद है, लेकिन यूजर्स नताशा के किसी अन्य पोस्ट और एक्स हैंडल पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक ने एक्स हैंडल पर लिखा है, 'इतने अच्छे इंसान को पहचान नहीं पाईं'. दूसरा यूजर लिखता है, हार्दिक बेटर डिजर्व करते है'. एक अन्य यूजर लिखता है, 'आशा करता हूं कि आप इससे उबर गए हैं आगे बढ़ने के लिए ऑल द बेस्ट'. एक और फैन लिखता है, हार्दिक सर छोड़ो, अब उनसे बेहतर डिजर्व करते हैं'. वहीं, एक ने तो हद ही कर दी और लिखा है, पति भी गया और प्रॉपर्टी भी.

कौन हैं नताशा स्टेनकोविक?

बता दें, नताशा एक सर्बियाई मॉडल और अभिनेत्री हैं. नताशा ने सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 8 (2014) में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली थी. वहीं, नताशा को कई बॉलीवुड और फिल्मों के गानों में देखा गया है.

इन फिल्मों में किया काम

साल 2013 में नताशा ने सबसे पहले फिल्म सत्याग्रह में एक स्पेशल रोल 'अय्यो जी' प्ले किया था. इसके बाद अरिमा नंबी, ढिस्क्याऊं, एक्शन जैक्शन, दना कायनू, 7 ऑवर्स टू गो, फुकरे रिटर्न्स, डैडी, फ्राईडे, लुप्त, जीरो, झूठी कहीं का, यारम और द बॉडी फिल्मों में काम किया. वहीं, नताशा ने साल 2019 में बतौर डांस कंटेस्टेंट नच बलिए 9 में हिस्सा लिया था. नताशा को एकमात्र सीरीज फ्लेश (2020) में एनआईए एजेंट पॉल मदान के रोल में देखा गया था.

कब हुई थी कपल की शादी?

बता दें, हार्दिक और नताशा ने एक नहीं बल्कि तीन बार शादी रचाई थी. 31 मई 2020 को कोर्ट मैरिज के बाद एक्स कपल ने साल 2022 में धूमधाम से शादी रचाई थी. वहीं, साल 2023 (फरवरी) में पूर्व कपल ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी रचाई थी.

ये भी पढ़ें :

आखिरकार हार्दिक और नताशा हुए अलग, किया भावुक पोस्ट, 4 साल पुराना रिश्ता टूटा - Hardik Pandya Natasa part ways


हार्दिक पांड्या से तलाक की अफवाह के बीच सर्बिया पहुंचीं नताशा स्टेनकोविक, हमेशा के लिए छोड़ रही देश? - Natasa Stankovic


ABOUT THE AUTHOR

...view details