मुंबई:श्याम बेनेगल की 'मंथन' की स्क्रीनिंग 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में की गई. 1976 की भारतीय क्लासिक में नसीरुद्दीन शाह, गिरीश कर्नाड, स्मिता पाटिल और अमरीश पुरी ने खास रोल प्ले किया. स्क्रीनिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें नसीरुद्दीन शाह और उनकी पत्नी-एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह, स्मिता पाटिल के बेटे-एक्टर प्रतीक बब्बर और वर्गीस कुरियन की बेटी निर्मला कुरियन शामिल हैं.
प्रतीक ने शेयर किया वीडियो
फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद दर्शकों ने फिल्म की सराहना करते हुए पूरी कास्ट के लिए खड़े होकर तालियां बजाईं. प्रतीक ने इस जबरदस्त मोमेंट का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. स्क्रीनिंग से पहले प्रतीक बब्बर ने अपनी दिवंगत मां और सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के लिए एक नोट पोस्ट किया. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'उनके जाने के 37 साल बाद भी यह विरासत जारी है. उनकी मृत्यु के 37 साल बाद 2024 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' में उनकी मंथन दिखाई जा रही है. ये मेरे जीवन के सबसे बेहतरीन पलों में से एक होगा'.