'नमो-नमो जी शंकरा'...महाशिवरात्रि पर सुनिए भगवान शिव को डेडिकेट ये सॉन्ग्स, खुश हो जाएगा मन - Mahashivratri 2024
Songs For Mahashivratri : फिल्म इंडस्ट्री ने भगवान शिव को समर्पित कई गानों को रिकॉर्ड किया है और ये गानें सुनकर अक्सर मन तेज से भर जाता है तो आज महाशिवरात्रि के मौके पर सुन डालिए 'नमो-नमो जी शंकरा'...समेत भगवान शिव को डेडिकेट ये गानें.
मुंबई:महा शिवरात्रि मतलब कि महादेव और उनके भक्तों का बेहद खास दिन... शिवरात्रि दुनिया भर में भगवान शिव के भक्तों के लिए सबसे खास त्योहार में से एक है. इस दिन लोग महादेव की पूजा-अर्चना के साथ ही भजन-गायन करते हैं. इस बीच बॉलीवुड कई ऐसी फिल्में हैं जो कि भगवान शिव को समर्पित हैं. वहीं, कई गाने भी हैं जो कि भगवान शिव के लिए गाए हैं. आइए भगवान शिव को समर्पित बॉलीवुड गानों पर डालते हैं एक नजर.
नमो-नमो जी शंकरा- केदारनाथ सुशांत सिंह राजपूत-सारा अली खान स्टारर फिल्म केदारनाथ का गाना भगवान शिव और केदारनाथ तीर्थ की महिमा का वर्णन करता है. नमो-नमो जी शंकरा गाने को सिंगर अमित त्रिवेदी ने म्यूजिक देने के साथ ही गाया भी है. वहीं, गीत को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है. अमित त्रिवेदी की आवाज इस गाने पर खूब जमी है और लोग इस गाने को खासा पसंद करते हैं.
कौन है वो कौन है-बाहुबली साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली वास्तव में शिव भक्तों के लिए बेहद खास रही. फिल्म में भगवान शिव से संबंधित शानदार और दिल को छू लेने वाले सीन्स के साथ ही भगवान शिव के लिए गाना भी है. कैलाश खेर ने कौन है गाने को अपनी आवाज देकर जीवंत कर दिया है. गाने की शुरुआत शिव तांडव स्तोत्र के छंदों से होती है, जिसे कैलाश खेर शानदार तरीके से पूरा करते हैं.
बोलो हर हर हर- शिवाय
अगर आपको भगवान शिव के लिए गाना चाहिए तो फिर अजय देवगन की शिवाय का बोलो हर हर हर गाना सिलेक्ट करना मत भुलना. मिथुन द्वारा संगीतबद्ध और बेस से भरा यह गाना शानदार है. इस गाने में द वैम्प्स, सुखविंदर सिंह, मोहित चौहान के भी पुट देखने को मिले हैं. इन गानों के साथ ही ओएमजी-2 का हर हर महादेव गाना, ऊंची-ऊंची वादी गाने के साथ ही वॉर फिल्म का जय जय शिवशंकर गाना भी है.