हैदराबाद:साउथ सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी के बड़े बेटे नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला की शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी हैं. कपल की हल्दी की रस्में और मंगला स्नानम की रस्म पूरे कर चुके हैं. नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की प्री-वेडिंग की रस्मों की कुछ खास झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. खबर है कि कपल की शादी की ये रस्में आज, 29 नवंबर से शुरू हुई हैं.
सोशल मीडिया पर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की प्री-वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वायरल तस्वीरों में नागा चैतन्य की होने वाली दुल्हनिया को दो अलग-अलग ड्रेस में देखा गया है.
एक तस्वीर में शोभिता को येलो कलर की साड़ी में देखा जा सकता है. उन्होंने इस ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ-साथ एक चुनरी से पेयर किया है. उनका ये लुक पोन्नियिन सेलवन के किरदार से मिलता-जुलता हुआ है. वायरल तस्वीर में उन्हें मंगला स्नानम के लिए तैयार देखा जा सकता है. जबकि दूसरे तस्वीर में परिवार वाले एक्ट्रेस का मंगला स्नानम की रस्मे पूरी करते दिख रहे हैं.
वायरल तस्वीरों में से एक में एक्ट्रेस को लाल जोडे़ में देखा जा सकता है. वे अपनी शादी की रस्म के लिए फुल-हैंड ब्लाउज के साथ रेड कलर की खूबसूरत साड़ी में नजर आईं. उन्होंने अपने लुक को एक चंकी चोकर और एक मांग टीका के साथ पूरा किया था.
कपल की शादी से कुछ दिन पहले, ऐसी अफवाहें उड़ीं कि उन्होंने अपनी शादी की फिल्म नेटफ्लिक्स को 50 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं. हालांकि नागा चैतन्य ने एक इंटरव्यू में स खबर का खंडन किया. उन्होंने कहा, 'यह झूठी खबर है. ऐसा कोई सौदा नहीं हुआ है'.
नागार्जुन के बड़े बेटे और अखिल के बड़े भाई नागा चैतन्य 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में अपनी लेडी लव-एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी करेंगे. चैतन्य और शोभिता की शादी के बारे में बात करते हुए नागार्जुन ने कहा, '4 दिसंबर करीब आ गया है. हम अन्नपूर्णा स्टूडियो में नागा चैतन्य की शादी होस्ट कर रहे हैं. यह स्टूडियो पारिवारिक स्टूडियो है जिसे मेरे पिता ने बनवाया था. हमने इसे निजी समारोह के रूप में आयोजित करने का फैसला किया था, लेकिन मेहमानों की लिस्ट लिमिटेड करने बाद भी हमें लगाता है कि काफी बड़ी संख्या में लोग आएंगे. क्योंकि हमारा परिवार बड़ा है, शोभिता का भी परिवार बड़ा है'.