हैदराबाद :अजय देवगन स्टारर स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल फिल्म 'मैदान' अपनी रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंस गई है. फिल्म कल यानि 11 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है और इससे पहले 'मैदान' के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'मैदान' पर कहानी चुराने के आरोप में मैसूर कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का आदेश दिया है. मैसूर कोर्ट का फैसला ऐसे वक्त में आया है, जब फिल्म कल 11 अप्रैल को रिलीज होने के लिए बॉक्स ऑफिस की दहलीज पर खड़ी है. एक याचिकाकर्ता की शिकायत पर मैसूर कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है.
मैसूर कोर्ट ने लगाई रोक
याचिकाकर्ता अनिल कुमार ने दावा किया है उन्होंने साल 2018 में इस फिल्म की कहानी लिंकडिन पर शेयर की थी और 2019 में अपने नाम रिजस्ट्रेशन भी करवाई थी, हालांकि कोर्ट का फैसला भी याचिकाकर्ता के पक्ष में ही आया है. अमित शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'मैदान' के मेकर्स अब हरकत में आ गये हैं और वे फिल्म पर लगी रोक को हटाने के लिए बेचैन हैं.
वहीं, याचिकाकर्ता अनिल दावा कर रहे हैं कि इस कहानी पर उन्होंने सुकादास सूर्यवंशी से भी चर्चा की थी. इस चर्चा के बाद साल 2019 में उन्होंने इस कहानी का पंजीकरण भी कराया था. अनिल ने अपनी शिकायत में कहा है, मेरी कहानी को चुरा लिया है और उसका नाम मैदान रख दिया है'.