मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन फिलहाल अपनी फिल्म 'दो और दो प्यार' के साथ सफलता का आनंद ले रही हैं. फिल्म को दर्शकों से तारीफ प्राप्त करने पर फिल्म में अपनी भूमिका के लिए विद्या ने रविवार को इंस्टाग्राम पर आभार व्यक्त किया. उन्होंने दर्शकों को थैंक्यू देते हुए कहा, 'मैं 'दो और दो प्यार' के लिए मिल रहे प्यार से वास्तव में काफी खुश और एक्साइटेड हूं. आपका सबका बहुत-बहुत धन्यवाद, मेरा दिल प्यार, खुशी, आभार और मुस्कुराहट से भरा है.
सोशल मीडिया पर जताया आभार
विद्या ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'कृपया प्रचार करें..कृपया आएं और फिल्म देखें. शीर्ष गुहा ठाकुरता द्वारा निर्देशित और अप्लॉज एंटरटेनमेंट और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत, 'दो और दो प्यार' 19 अप्रैल को रिलीज हुई थी. फिल्म, जिसमें प्रतीक गांधी, इलियाना डीक्रूज और सेंथिल राममूर्ति भी हैं.