मुंबई :खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने सिंगिंग करियर का आगाज कर लिया है. बीती रात एक्ट्रेस को मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024 में परफॉर्म करते हुए देखा गया है. बीते साल की 24 सितंबर को शादी कर घर बसाने वालीं परिणीति अब अपनी मधुर आवाज से अपने फैंस का दिल जीत रही हैं. परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में अपने डेब्यू सिंगिंग प्रोजेक्ट की गुडन्यूज अपने फैंस को दी थी और अब मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024 से पहली बार स्टेज पर फैंस के बीच पहुंची परिणीति चोपड़ा ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.
पहली लाइव सिंगिंग परफॉर्मेंस पर इमोशनल हुईं परिणीति
परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024 से अपने परफॉर्मेंस की कुछ झलकियां शेयर करते हुए परिणीति चोपड़ा ने लिखा है, और यह हो गया, जब मैं यह लिख रही थी तो मेरी आंखों में खुशी के आंसू थे, मेरी जिंदगी की सबसे पहले लाइव सिंगिंग परफॉर्मेंस बीती रात हुई और यह मेरी लिए सबकुछ है, मैं और भी ज्यादा विश कर सकती थी, मुझपर प्यार और दया बरसाने के लिए आप सभी का धन्यवाद, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है'. इसी के साथ परिणीति हैशटैग में मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024, एवरीवन इज इनवाइटेड, सपनों का गेटवे और मुंबई एक त्योहार जोड़े हैं.