दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

एआर रहमान के मोहिनी डे संग लिंकअप की खबरों से टूटा संगीतकार के बेटे का दिल, बोले- मेरे पिता लीजेंड हैं - AR RAHMAN DIVORCE

एआर रहमान के पत्नी से अलग होने के बाद जब बैंड की मेंबर मोहिनी डे से नाम जुड़ा तो संगीतकार के बेटे का दिल टूटा.

AR Rahman
एआर रहमान (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 22, 2024, 5:04 PM IST

Updated : Nov 22, 2024, 5:17 PM IST

हैदराबाद :म्यूजिक के सरताज एआर रहमान और सायरा बानो ने हाल ही में अपनी 29 साल पुरानी शादी की डोर तोड़ दी है. दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने अलग होने का एलान किया और लोगों से निजता और सम्मान बनाए रखने की अपील की. वहीं, एआर रहमान के पत्नी से अलग होने के कुछ ही घंटे बाद उनकी टीम की बेसिस्ट मोहिनी डे ने अपने पति मार्क हार्टसच से अलग होने का एलान कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर एआर रहमान और मोहिनी डे के लिंकअप की खबरों ने जोर पकड़ लिया. अब इस मुद्दे पर एआर रहमान के बेटे एआर रमीन ने एक पोस्ट साझा किया है और पिता के बारे में फैल रहीं इन अनाप-शनाप खबरों को झूठा और निराधार बताया.

एआर रहमान के बेटे का पोस्ट (AR Ameen Instagram Story Post)

मेरा दिल टूट गया है- एआर रहमान के बेटे

एआर रमीन ने अपने पिता एआर रहमान को लेजेंड बताते हुए कई पोस्ट साझा किए हैं. रमीन ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के लिए कई पोस्ट साझा किए हैं. संगीतकार के बेटे ने लिखा है, मेरे पिता एक लीजेंड हैं, ना सिर्फ इसलिए कि वह एक कलाकार है, बल्कि इसलिए भी कि उन्होंने सदियों से लोगों के बीच प्यार और सम्मान पाया है, लेकिन यह उनके प्रति ऐसी वाहियात और झूठी खबरें सुनने के बाद दिल दुखता है, आइए हम सभी किसी के जीवन और विरासत के बारे में बोलते समय सच्चाई और सम्मान के महत्व को भी याद रखें'. एआर रहमान के बेटे ने आगे लिखा है, कृप्या इस तरह की खबरें फैलाने से बचें, आइए उनके अस्तित्व और पद का सम्मान करें, और उस बात का ख्याल करें कि उन्होंने दुनिया पर अपना कितना खूबसूरत असर छोड़ा है'.

फैंस का भी टूटा दिल

बता दें, एआर रहमान के पत्नी से अलग होने की खबरों पर उनके फैंस को दिल टूटा और उनके बीच एक मायूसी छा गई थी. संगीतकार के फैंस बस यही सोचते रहे कि आखिर इसकी वजह क्या है? इससे पहले एआर रहमान और सायरा बानो की बेटी रहीमा रहमान ने भी पेरेंट्स के अलग होने पर अपना रिएक्शन दिया था. रहीमा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पोस्ट में लिखा है, मैं इस चीज का सराहना करती हूं'. आपको बता दें, एआर रहमान और सायरा बानो ने साल 1995 में शादी रचाई थी.

ये भी पढे़ं :

एआर रहमान के पत्नी से अलग होने के बाद क्या सच में हुई नई लड़की की एंट्री?, म्यूजिशियन के वकील ने बताई सच्चाई

एआर रहमान-सायरा बानो के तलाक का मामला, वकील ने लोगों से की ये अपील

फिल्मी कपल के क्यों हो रहे तलाक पर तलाक, सामने आई ये बड़ी वजह, जानकर होगी हैरानी

Last Updated : Nov 22, 2024, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details