मुंबई:हाल ही में बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी की शादी की दूसरी शादी की अफवाह जोरों पर थी. जिसके बाद अब मुनव्वर और महजबीन कोटवाला की पहली झलक सामने आई है. जो तस्वीर वायरल हुईं है उनमें दोनों केक काटते नजर आ रहे हैं. तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है. नेटिजन्स मुनव्वर को बधाई दे रहे हैं वहीं कुछ लोग इन तस्वीरों को देखकर शॉक में चले गए हैं.
कपल की केक कटिंग की तस्वीर वायरल, फैंस ने दीं शुभकामनाएं
तस्वीर में मुनव्वर को व्हाईट शर्ट पहने देखा जा सकता है, जबकि महजबीन लैवेंडर सूट में खूबसूरत लग रही हैं. वायरल तस्वीर में कपल को खूबसूरत केक काटते हुए देखा जा सकता है. हालांकि यह तस्वीर उनकी शादी की है या नहीं और यह कब ली गई इस पर अभी संदेह है. लेकिन फिर भी फैंस ने इस तस्वीर पर तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं. एक ने लिखा, 'मुनव्वर भाई को दूसरी शादी की बधाई, शुभकामनाएं!, एक अन्य ने लिखा, 'माशाअल्लाह आपकी जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है, नजर ना लगे.